07 July 2023

मौसम बदलने के साथ कई कारणों से सिरदर्द की समस्या बढ़ सकती है। ये स्थितियां ट्रिगर का काम करती हैं जिससे माइग्रेन या सिरदर्द बार-बार बढ़ सकता है। e4you health

बरसात, गर्मी और उमस के मौसम में सिरदर्द से परेशान? आराम पाने के लिए ट्राई करे ये 4 घरेलू नुस्खे | 

सिरदर्द से आराम दिलाएंगे ये नुस्खे Monsoon Migraine home remedies: मॉनसून में कुछ हेल्थ प्रॉब्लम्स बढ़ जाती है जिसमें सिरदर्द और माइग्रेन जैसी समस्याएं बरसात में बहुत अधिक बढ़ जाती है। इस तरह का सिरदर्द बार-बार होता है जिससे लोग परेशान हो जाते हैं। इसे सीजनल माइग्रेन या सीजनल हेडेक (Seasonal migraine) कहा जाता है। दरअसल, मौसम बदलने के साथ कई कारणों से सिरदर्द की समस्या बढ़ सकती है। ये स्थितियां ट्रिगर का काम करती हैं जिससे माइग्रेन या सिरदर्द बार-बार बढ़ सकता है। मॉनसून में होने वाले सिरदर्द से आराम के लिए इन घरेलू नुस्खों का सेवन किया जा सकता है। (Home remedies for headache in monsoon season in Hindi)

Don’t Miss Out on the Latest Updates.

Subscribe to Our Newsletter Today!