kVS बाल वाटिका 3 का रिजल्ट 20 जुलाई को जारी किया जाना था अभी तक जारी नहीं किया गया, जाने क्यों
केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा जुलाई महीने में बाल वाटिका 3 अर्थात यूकेजी के लिए एडमिशन के लिए विज्ञापन जारी किया गया जिसमें कि ऑनलाइन माध्यम से 18 जुलाई तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन लिया गया, इसके बाद 20 जुलाई को रिजल्ट डिक्लेरेशन की डेट बताए गए लेकिन आज तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।
विद्यालय प्रबंधन से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई है कि वेबसाइट अपलोड के लिए काम नहीं कर रही है इसलिए रिजल्ट देने में देरी हो रही है।
Bal vatika 3 admission lottery resultKendriya vidyalay sangathan Bal vatika 3 admission process
केंद्रीय विद्यालय बाल वाटिका 3 में एडमिशन के लिए 5 से 6 वर्ष के बच्चों को लिए जाने का विज्ञापन जारी किया गया था इस एडमिशन प्रक्रिया में कई आरक्षण प्रक्रिया को लागू नहीं किया गया है, तथा बाल वाटिका 3 बच्चों का एडमिशन लाटरी रिजल्ट के माध्यम से किया जाना है।
आज 21 जुलाई 2023 को बाल वाटिका 3 का रिजल्ट जारी किया जा सकता है
Kendriya vidyalay sangathan ki schoolon ke liye Bal vatika 3 ka result 20 July ko jari nahin kiya gaya hai aaj dinank 21 July 2023 ko Sham 5:00 baje tak result kvs website tatha school ke notice board mein jari kiye jaane sambhavna hai.