Post office saving scheme : पोस्ट ऑफिस की धमाकेदार स्कीम, निवेश पर मिलेगा 8.2% प्रति वर्ष का ब्याज
Post office saving scheme डाकघर में कई तरह की स्कीम आपको मिलती है और पोस्ट ऑफिस में निवेश पर ब्याज भी काफी अच्छा मिलता है साथ में आपका निवेश भी सुरक्षित रहता है आज आपको पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम की जानकारी देने वाले है जिसमे आपको 8.2% प्रति वर्ष की दर से ब्याज का फायदा मिलता है अगर आप भी अपने बुढ़ापे को लेकर निश्चिंत होना चाहते है तो इसमें पांच लाख के निवेश पर आपको दो लाख रु तक का ब्याज मिल जाता है आइये जानते है इस स्कीम के बारे में
POST OFFICE SENIOR CITIZEN SAVING SCHEME
पोस्ट ऑफिस की तरफ से चलाई जा रही इस स्कीम में देश के बुजुर्ग लोगो को फायदा दिया जाता है इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग इसमें निवेश कर सकते है इसके साथ ही इस योजना में पांच वर्ष के लिए निवेश किया जा सकता है।
इस योजना के तहत आप एक हजार रु न्यूनतम से निवेश की शुरुआत कर सकते है और अधिकतम इसमें 15 लाख तक का निवेश किया जा सकता है Senior Citizen Saving Scheme के तहत साल 2023 से 2024 के दौरान पहली तिमाही में 8.2% की ब्याज दर मिल जाती है जो की अन्य छोटी बचत योजना में सबसे अधिक है
Post office saving scheme के लाभ
Post office saving scheme सीनियर सिटिज़न के लिए काफी फायदेमंद स्कीम है इसमे कम अवधि के लिए निवेश के साथ आप पैसा भी सुरक्षित रहते है साथ में आपको उच्च ब्याज दर 8.2% भी मिलती है इसके साथ ही आपको इसमें इनकम टेक्स के तहत एक्ट 80D में भी छूट मिलती है Senior Citizen Saving Scheme में निवेश की प्रक्रिया काफी सरल है
सीनियर सिटिज़न स्कीम के तहत लाभार्थी को हर तीन महीने के दौरान ब्याज की समीक्षा के बाद ब्याज राशि खाते में जारी हो जाती है इसके साथ ही यदि किसी कार्यदिवस के दौरान बैंक की छुट्टी भी है तो भी इस स्कीम में ब्याज की राशि लाभार्थी के खाते में जमा होती है इस योजना में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है और आपको इनकम भी होती रहती है जब आपकी स्कीम की अवधि पूर्ण हो जाती है तो पांच वर्ष बाद आपको जमा राशि और ब्याज राशि दोनों मिलकर आपको वापस कर दी जाती है
इसके साथ ही जिस दिन आपने खाता खोला है उस दिन से और जब तक आपकी स्कीम पूर्ण होती है तब तक आपके अकाउंट में जो ब्याजदर निश्चित होती है वो लागु रहती है इसमें यदि बीच में बैंक में ब्याज दर में बदलाव होते है तो आपके खाते में मिल रही ब्याज दर पर कोई असर नहीं होता है
समय से पहले पैसे निकासी के नियम एवं जुर्माना
Senior Citizen Saving Scheme में निवेश करने के बाद आपको कोई इमरजेंसी हो जाती है या फिर आपको किसी अन्य कार्य के लिए पैसे की जरुरत होती है तो आपको इसमें निवेश राशि निकलने की अनुमति होती है लेकिन इसके कुछ नियम है जो पूर्ण करने होते है और समय से पहले राशि निकालने से पहले आपको जुर्माना राशि भी देनी होती है यदि आप निवेश करने के दो साल पूर्ण होने से पहले इस स्कीम से पैसा निकाल लेते है तो आपको पांच प्रतिसत का जुर्माना देना होगा और यदि आपने दो वर्ष के बाद और पांच वर्ष पूर्ण होने से पहले इस स्कीम को बंद कर दिया है या पैसे की निकासी की है तो आपको एक प्रतिशत का जुर्माना देना होता है
खाता धारक की मृत्यु होने पर
इस स्कीम में यदि खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो खाताधारक के द्वारा बनाये गए नॉमिनी को इस स्कीम में जमा राशि जारी की जाती है जिसके लिए फॉर्म भरना होता है और नॉमिनी की पूर्ण जानकारी निवेश के समय देनी होती है जब आप खाता खुलवाते है तो आपको इस स्कीम में नॉमिनी की पूर्ण जानकारी फॉर्म में देनी होती है इस स्कीम में आप परिवार में से किसी भी व्यक्ति को नॉमिनी बना सकते है अगर आप शादीशुदा है तो अपनी पत्नी को नॉमिनी बना सकते है
ये लोग खुलवा सकते है खाता
सीनियर सिटिज़न स्कीम के तहत खाता देश का कोई भी नागरिक जिसकी आयु सीमा 60 वर्ष से ऊपर हो चुकी है वो खुलवा सकते है इसमें उन लोगो को भी सुविधा मिल रही है जिन्होंने VRS लिया है और उनकी आयु 55 वर्ष है साथ में जो लोग डिफेन्स विभाग के कर्मचारी है वो लोग 50 वर्ष की आयु में भी इस स्कीम का लाभ ले सकते है
कहा पर खुलवा सकते है खाता
इस स्कीम के तहत अकाउंट आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या पर सरकार की तरफ से अधिकृत बैंक में अकॉउंट खुलवा सकते है इसमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , बैंक ऑफ़ बरोदा, पंजाब नेशनल बैंक जैसे बड़े बैंक शामिल है
जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते है
सीनियर सिटिज़न स्कीम के तहत जॉइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है लेकिन जो मुख्य व्यक्ति होता है उसकी आयु 60 वर्ष होनी चाहिए दूसरे व्यत्कि की आयु भले ही कम हो। इसके साथ ही पति पत्नी का जॉइंट अकाउंट इस स्कीम के तहत खोला जा सकता है और अभी सरकार की तरफ से इसमें अधिकतम निवेश राशि को 30 लाख कर दिया गया है
खाता बीच में बंद करवाने के नुकसान
यदि आपने इस स्कीम के तहत खाता खुलवाया है तो आपको इसमें ये सुविधा मिलती है की आप जब चाहे इस खाते को बंद कर सकते है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है जिसकी वजह से आपको ब्याज कम मिलेगा या फिर नहीं भी मिलेगा। यदि आपने खाता निवेश अवधि में एक साल से पहले अकाउंट को बंद कर दिया है तो आपको ब्याज राशि नहीं मिलेगी साथ में जो ब्याज राशि इस अकाउंट में आपको जारी की गई है वो काट दी जाती है साथ में यदि आपने दो से पांच वर्ष के दौरान खाता बंद किया है तो इसमें आपको जमा राशि पर एक प्रतिशत की कटौती के साथ जमा राशि वापस मिलेगी और यदि अपने एक से दो वर्ष के बीच में अकाउंट क्लोज किया है तो इसमें डेढ़ प्रतिशत राशि आपको जमा राशि से कटौती के बाद वापस दी जाती है