01 June 2023

Ruk Jana Nahi Exam Date 2023 हुआ जारी

(Ruk Jana Nahi Time Table) Ruk Jana Nahi Exam Date 2023 हुआ जारी

Ruk Jana Nahi Exam Date 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वी और कक्षा 12 वी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस वर्ष जारी रिजल्ट में कई विद्यार्थियों फेल होने के कारण सरकार ने रुक जाना नहीं योजना 2023 की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से जारी रिजल्ट से असंतुष्ट है या फिर उन्हें इस परीक्षा में असफलता मिली है। तो इसके लिए उनके पास एक और मौका होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए एमपी बोर्ड के द्वारा एमपी रुक जाना नहीं योजना का टाइम टेबल मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस लेख में हम आपको Ruk Jana Nahi Exam Date 2023 से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।

Ruk Jana Nahi Exam Date 2023

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जो विद्यार्थी फेल हो जाते हैं। उन सभी विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई Ruk Jana Nahi Yojana के माध्यम से दूसरा अवसर दिया जाता है और इस योजना के तहत परीक्षा देने के बाद विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया जाता है।

मध्यप्रदेश के राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड भोपाल के द्वारा दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 जून से शुरू की जाएंगी जिसका आखिरी पेपर 24 जून 2023 को आयोजित किया जाने वाला है और इसके बाद में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 जून से शुरू की जाएंगी और बारहवीं का आखिरी पेपर 29 जून 2023 को आयोजित होगा जिसमें सभी छात्र उपस्थित होकर दोबारा से एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं की परीक्षा देकर पास हो सकते हैं।

Key Highlights of Ruk Jana Nahi Exam Date 2023

योजना का नामरुक जाना नहीं योजना
शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभबोर्ड परीक्षा पास करने का एक और मौका
लाभार्थी10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.mpsos.nic.in

Ruk Jana Nahi Yojana Important Dete

कार्यक्रममहत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि27 मई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि04 जून 2023
आवेदन फीस जमा करने की तिथि04 जून 2023
कक्षा 10वीं की परीक्षा15 जून से 24 जून 2023
कक्षा 12वीं की परीक्षा15 जून से 29 जून 2023
परीक्षा परिणामजुलाई 2023

Ruk Jana Nahi Time Table 2023 10th Class

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना के द्वारा इस वर्ष दसवीं की परीक्षाएं 15 जून से शुरू की जाएगी जो कि 24 जून तक आयोजित की जाएगी । इस लेख में हम ने नीचे टाइम टेबल प्रदान किया है जो इस प्रकार हैं –

विषयपरीक्षा तारीख
हिंदी (401)15 जून 2023
अंग्रेजी (411)16 जून 2023
विज्ञान (200)17 जून 2023
गणित (100)19 जून 2023
सामाजिक विज्ञान (300)20 जून 2023
संस्कृत (512)21 जून 2023
उर्दू (508)22 जून 2023
नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के समस्त विषय23 जून 2023
मराठी (502), गुजराती (504), पंजाबी (507), सिंधी (509), पेंटिंग (162), गायन वादन (163), तबला पखावज (164), कम्प्यूटर (165)24 जून 2023

Ruk Jana Nahi Time Table 2023 12th Class

एमपी बोर्ड के द्वारा इस वर्ष 12 वीं की रुक जाना नहीं योजना की परीक्षाएं 15 जून से शुरू की जाएंगी और 12वीं का आखरी पेपर 29 जून को आयोजित किया जाएगा नीचे लेख में हम आपको टाइम टेबल दिया है जो इस प्रकार हैं –

विषयपरीक्षा तारीख
भौतिक विज्ञान (210), अर्थशास्त्र (140), एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंगएंड फिशरीज (430), विज्ञान के तत्व (631), भारतीय कला का इतिहास (530)15 जून 2023
समाज शास्त्र (166), मनोविज्ञान (167), कृषि मानविकी (165), होम साइंस (168), ड्राइंग एंड डिजाइनिंग (162), बुक कीपिंग एंड अकॉउंटेन्सी (320)16 जून 2023
रसायन विज्ञान (220), इतिहास (110), व्यवसाय अध्ययन (310),एल. ऑफ़ साइंस एन्ड मैथमेटिक्स यूज़फुल फॉर एग्रीकल्चर (410), ड्राइंग एंड पेन्टिंग (510), गृह प्रबंधन पोषण एवं वस्त्र विज्ञान (610)17 जून 2023
गणित (150), राजनीति शास्त्र (130)19 जून 2023
बायोलॉजी (231)20 जून 2023
हिंदी 051 (वोकशनल के छात्रों सहित)21 जून 2023
अंग्रेजी 052 (वोकशनल के छात्रों सहित)22 जून 2023
भूगोल (120), क्रॉप प्रोडक्शन एंड हॉर्टिकल्चर (420),शरीर रचना क्रिया विज्ञान एंड स्वास्थ (620), स्टिल लाइफ एन्ड डिज़ाइन (520)23 जून 2023
इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिस (151)24 जून 2023
उर्दू (055), मराठी (054)26 जून 2023
संस्कृत (053)27 जून 2023
नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमबर्क (एनएसक्यूएफ) के समस्त विषय28 जून 2023
बायोटेक्नोलॉजी (832), गायन वादन (163), तबला पखावज (164)29 जून 2023

How to Download MP Board Ruk Jana Nahi Class 10 & 12 Time Table 2023

० सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाना होगा।

० इसके बाद आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे Time Table के लिंक पर क्लिक करना होगा।

० लिंक पर क्लिक करने के बाद आप रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं टाइम टेबल RJN Class 10th Time Table देख सकते हैं।

० टाइम टेबल को आप डाउनलोड करके सेव कर लें और परीक्षा समाप्त होने तक उसे संभालकर रखें।

० आपकी जानकारी के लिए बता दे की टाइम टेबल परीक्षा के लिए बहुत जरूरी होता है।

Readmore