23 June 2023

Patwari बनने के लिए इतने नंबर अनिवार्य, आप भी चेक करे कटऑफ लिस्ट 2023

पटवारी बनने के लिए इतने नंबर अनिवार्य, आप भी चेक करे कटऑफ लिस्ट 2023 - e4you.in

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा पटवारी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया मांगे गए थे। और इसकी परीक्षा भी आयोजित हो गई हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में सवाल आ रहा है कि इस बार पटवारी बनने के लिए कितने नंबर लाने होंगे तभी जाकर आप एग्जाम पास कर पाएंगे अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं आइए जानते है-

Mp patwari bharti 2023 Cutoff

Table Of Contents

जैसा की आप लोगों को मालूम है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा पटवारी के पदों के लिए 9703 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया था ऐसे अगर आपने भी आवेदन किया है तो हम आपको बता दें कि इस बार अगर आप पटवारी बनना चाहते हैं उसके लिए आयोग के द्वारा विशेष प्रकार के पासिंग मार्क्स यहां पर निर्धारित किए गए हैं उससे ऊपर नंबर लाने वाले छात्र ही इस एग्जाम को पास कर पाएंगे।

कितने नंबर चाहिए

एमपी पटवारी एग्जाम अगर इस बार आप दिया है तो आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि अगर 50% नंबर लाएंगे तभी जाकर आप Exam को पास ही पाएंगे हालांकि जो अभ्यार्थी आरक्षित और दिव्यांक कैटेगरी से आते हैं उनको यहां पर 40% नंबर लाने होंगे तभी जाकर उनको पास घोषित किया जाएगा |

Mp patwari cutoff

एमपी पटवारी का कट ऑफ कितना जायेगा इसके बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • जनरल 170-175
  • ओबीसी 160-165
  • एससी/एसटी 140-145
  •  दिव्यांग 120-125

इसलिए ऊपर दिए गए cut off के आधार पर आपको आसानी से मालूम चल जाएगा कि इस बार पटवारी के एग्जाम में पास होने के लिए आपको कितना नंबर लाना होगा तभी जाकर आप इस एग्जाम को पास कर पाएंगे।

Readmore