Gramin aavas yojana Form 2023 || PM ग्रामीण आवास योजना आवेदन फॉर्म/लिस्ट (Hindi)
Gramin aavas yojana Form, ग्रामीण आवास योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे, Gramin aavas yojana List, Gramin aavas yojana List Kaise Dekhe, Gramin aavas yojana Regstration Form, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जिसमे आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को पक्के घर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई Gramin aavas yojana में 1 लाख 20 हजार तक लाभ दिया जाता है साथ में आवास बनाने में मजदूरी भी 18000 रु नरेगा मजदूरो को दी जाती है और अगर पहले सोचालय नहीं मिला है तो आवास योजना के साथ 12000 रु सोचालय बनाने के लिए प्राप्त कर सकते है |
PM Gramin aavas yojana FormGramin aavas yojana 2023 - जिन परिवारों के पास पक्के रहन बसेरा नहीं है और जो परिवार झुगी झोपड़ी में अपना जीवन यापन करते है उन्हें भारत सरकार द्वारा Gramin aavas yojana के तहत घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 1.20 लाख रु की मदद दी जाती है जिसके लिए भारत का कोई भी नागरिक जो Gramin aavas yojana की पात्रता को पूरी करता है वह आवेदन करके ग्रामीण आवास योजना का फायदा ले सकते है
ग्रामीण आवास योजना - बहुत से गरीब परिवार एसे है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं पक्के मकान नहीं है यहाँ तक आज भी लोग झुग्गी झोपड़ी में अपना जीवन यापन कर रहे है जिससे उन्हें किआ समस्याओ का सामना करना पड़ता है बारिस के टाइम, सर्दी के टाइम व कई आंधी तूफान का सामना करना पड़ता है जिससे उनके जीवन में सुधार करने के लिए व पक्की छत उपलब्ध कराने के लिए Gramin aavas yojana योजना शुरू की गई है
ग्रामीण आवास योजना ग्राम पंचायत स्तर
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्राम पंचायत स्तर कार्य करके ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को लाभ प्रदान करती है Gramin aavas yojana के आवेदन, लिस्ट आदि ग्राम पंचायत स्तर पर जारी किए जाते है जहा ग्राम विकास अधिकारी व जिला परिषद् द्वारा Gramin aavas yojana का सचालन किया जाता है हर ग्राम पंचायत में ग्रामीण आवास योजना के तहत आवेदन प्राप्त किए जाते है जिसके बाद जो परिवार पात्र पाया जाता है उन्हें प्रदान मंत्री आवास योजना की सूचि में जोड़ा जाता है व उन्हें लाभ प्रदान किया जाता है |
Gramin aavas yojana benefitesPM Gramin aavas yojana - ग्रामीण आवास योजना में तिन किस्तों में 1.20 लाख रु का लाभ मिलता है जो Gramin awas Yojana Geo Tagging के बाद लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है
- पहली क़िस्त 15000 रु घर बनाने का कार्य शुरू करने से पहले बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है
- दूसरी क़िस्त 60000 रु घर बनाने का कार्य शुरू हो जाने पर लाभार्थिय के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है
- तीसरी क़िस्त 45000 रु घर का कार्य लगभग पूरा होने पर बैंक खाते में भेज दिए जाते है
Gramin aavas yojana के लाभ के साथ नरेगा मजदूरी का पैसा 18 हजार रु तक व 12 हजार रु तक सोचालय के लिए लाभ प्राप्त किया जा सकता है अगर लाभार्थिय ने पहले से सोचालय नहीं बना रखा है तो लाभार्थियों Gramin aavas yojana के लाभ के साथ सोचालय का लाभ प्राप्त करने के लिए अप्पिल करके लाभ प्राप्त कर सकता है
Gramin aavas yojana eligibility - प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न पात्रता वाले आवेदकों को लाभ प्रदान किया जाता है
- आर्थिक रूप से गरीब परिवार को ग्रामीण आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाता है
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
- आवेदक द्वारा पहले से Gramin aavas yojana का फायदा ना लिया गया हो
- BPL Serve सूचि में नाम होना चाहिए जिसमे परिवार की किसी भी सदस्य का नाम 2011 में कराइ गई गरीबी रेखा के लिए BPL सर्वे सूचि में नाम होना चाहिए
- आवेदक के नाम से कोई दो पहिया चार पहिया वहां नहीं होना चाहिए
- आवेदक के पास TV Freej जैसे सुख विधा नहीं होनी चाहिए
Gramin aavas yojana Documents
Gramin aavas yojana Application Documents - प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का आवेदन करने के लिए आवेदन के साथ आपको निम्न दस्तावेज (Documents) कि आवश्यकता होती है
- आवेदक आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जॉब कार्ड कार्ड
- बैंक पासबुक कॉपी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- BPL Serve सूचि लिस्ट कि copy
Pm Gramin aavas yojana List Kaise Dekhe
- सबसे पहले Gramin aavas yojana वेबसाइट पर जाए
- मेनूबार में Awaassoft पर क्लिक करे जिसके बाद Resport पर क्लिक करना है फिर नया पेज ओपन होगा
- जिसमे आपको Beneficiary details for verification पर क्लिक करना है
- इसके बाद ओपन नए पेज में सबसे पहले आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है
- फिर जिला सेलेक्ट करे, तहसील/ ब्लॉक, ग्राम पंचायत सेलेक्ट करे
- इसके बाद आपको योजना का नाम PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA GRAMIN Select करना है
- इसके बाद वर्ष सेलेक्ट करना है जिसमे हम जिस वर्ष की Gramin aavas yojana List देखना चाहते है
- अब सबसे लास्ट में कैप्चा डालकर submit पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने पम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट आ जायगी
- इसमें उन लाभार्थियों के नाम है जिन्होंने आवेदन किया था और वह आवास योजना के पात्र पाए गए थे
Gramin aavas yojana Application Form
Pradhanmantri Gramin Aavas Yojana Form 2023 - ग्रामीण आवास योजना का आवेदन ऑफलाइन होता है जो ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जाता है या ग्राम विकास अधिकारी के पास ग्रामीण आवास योजना का फॉर्म भरकर जमा करवा सकते है Gramin aavas yojana Form भरने के लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत में जाना है और आवेदन फॉर्म लेकर आपको फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर ग्राम पंचायत में फॉर्म को जमा करवाना होता है जिसे आप मुखिया /सरपंच/ ग्राम सेवक अधिकारी के पास अपना फॉर्म जमा करवा सकते है
PM Gramin aavas yojana Form Download
- Gramin aavas yojana Form Download करने के लिए आप https://pmayg.nic.in/ वेबसाइट पर जाए
- इसके बाद आपको Menu बार में Documents पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपको User Menual पर क्लिक करना है इसके बाद आप user menual for PMAY-G Registration पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके सामने PDF ओपन होगी जिसमे आपको Gramin aavas yojana Form व गाइडलाइन मिलेगी जिसे डाउनलोड कर सकते है
- इसी तरह से आप PM Awas Yojana Form / user Menual Download कर सकते है
State Wise - Pm aavas Yojana Gramin List, Form
Pm aavas Yojana Gramin Form/list - अपने राज्य के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की जानकारी के लिए आप अपने राज्य के अनुसार आवेदन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी आवास योजना फॉर्म / लिस्ट आदि चेक कर सकते है हलाकि ग्रामीण आवास योजना केंद्र सरकार की योजना जिसके लिए आपको pmayg.nic.in पर अधिक जानकारी मिलेगी