CBSE 2024-25 के एग्जाम पैटर्न में कर रहा है: बदलाव
CBSE board 2024-2025 class 10th subject में बदलाव।
सीबीएसई बोर्ड में एग्जाम पैटर्न में चेंज के साथ-साथ मूल्यांकन प्रणाली और विशेषकर दसवीं के छात्रों के महत्वपूर्ण बात उभर कर आई है जो पहले दसवीं की परीक्षा में 6 सब्जेक्ट पास करना अनिवार्य था वही अब 8 सब्जेक्ट को पास करना अनिवार्य होगा और 2025 तक यह सब परिवर्तन देखने को मिल सकता है वहीं नई शिक्षा नीति 2020 आधारित होगी,कहीं न कहीं नई शिक्षा नीति से शिक्षा स्तर काफ़ी सुधार आएगा।और जिन जिन बच्चों में कोई कला या स्किल्स है,तो उसे बाहर निकालने की कोशिश किया जाएगा,यह नई शिक्षा नीति को लेकर बोर्ड ऑफ चेयरमैन निधि छिब्बर ने इसकी काफी तारीफ की है।
CBSE board 2024-2025, बोर्ड मूल्यांकन प्रक्रिया में करने जा रहा है:बदलाव
बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया में करने जा रहा है बदलाव, अब एक कॉपी चेक करने के लिए चार बार और चार अलग-अलग टीचर चेक करेंगे और वे टीचर अपने सब्जेक्ट में महारथी होंगे जो काफी एजुकेटेड होंगे और वह बोर्ड के द्वारा हायर किए जाएंगे ।
सीबीएसई बोर्ड में परीक्षा पैटर्न में बदलाव का फायदा: Addvantage of exam pattern change in CBSE BOARD
CBSE board अपने एग्जाम पैटर्न को लेकर बहुत जल्द ही परिवर्तन करने वाला है, जहां तक उम्मीद है कि अगले साल तक एग्जाम mcq बेस्ड प्रश्न पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, बोर्ड का कहना की छात्र के माइंड को क्रिएटिव वा develop करना है और कहा है,की सारे स्कूल में प्रैटिकल करके छात्रों को सही ढंग से अच्छे से समझाया जाएगा ।यदि किसी स्कूल में बिना प्रैक्टिकल के पढ़ाया जाता है तो बोर्ड की तरफ से उस स्कूल पर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है
छात्रों के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: Students FAQ
कुछ छात्रों का प्रश्न होता है कि 10वीं का बोर्ड एग्जाम 2023 में होगा या नहीं , जहां तक हम आपको बता दें 2023 में बोर्ड एग्जाम 10वीं का होगा लेकिन अभी तक कोई बोर्ड की तरफ से कोई नोटिफिकेशन नहीं आई है यदि कोई नोटिफिकेशन बोर्ड की तरफ से आती है तो हम आपको इस साइट के मदद से हम तुरंत जानकारी प्रोवाइड करा देंगे आप चाहें तो खुद जाकर बोर्ड के ऑफिशल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैंसीबीएसई बोर्ड का ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in है।
CBSE board class 10th 2023-2024 , New syllabus
CBSE board क्लास क्लास 10वीं दसवीं के स्टूडेंट को पुराने सिलेबस के साथ-साथ अपने न्यू सिलेबस को जानना उतना ही अनिवार्य है जितना कि पुराना सिलेबस ,न्यू सिलेबस MCQ प्रश्न पर ज्यादा ध्यान दिया गया है यह अच्छे मार्ग से पास होना है सिलेबस के अनुसार बोर्ड द्वारा रिकमेंड की गई NCERT बुक के माध्यम से ही पढ़ाई करें ताकि अधिक से अधिक हम अपने बोर्ड परीक्षा में अर्जित कर सकें कुछ बच्चों का कहना है यदि अबकी बार दो या तीन नंबर से फेल होते हैं तो क्या होगा तो उनके लिए यह है कि वह दो या तीन नंबर से फेल होते हैं तो उन्हें ग्रेस मार्क द्वारा पास कर दिया जाएगा बोर्ड से संबंधित कोई अन्य समस्या हो तो आप इस पोस्ट पर कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्न का जवाब बहुत जल्द और सही तरीके से समझा देंगे याद आपको सीबीएसई बोर्ड से संबंधित अन्य जानकारी है , तो आप ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं