Business Idea: प्राइवेट कंपनी में काम करने से अच्छा हैं, इस 3 बिजनेस से 40 से 45 हजार महीने कमाएं – Arvindkurru
Business Idea: वर्तमान समय में लोग बेवजह सोच विचार में समय को यूं ही बर्बाद कर रहे हैं। जब समय आया है, तो इस समय को पकड़े और समय के साथ–साथ चलें, तो जीवन सुखमय बना सकते हैं। देश के अधिकतर युवा अपने जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए बिजनेस की ओर आगे बढ़ रहे हैं, तो आप क्यों पीछे हैं? आप भी उन युवाओं के साथ–साथ अपने कदम को बिजनेस की ओर ले चलें और जिंदगी को बेहतर तरीके से जियें।
किसी के अधीन में रहकर नौकरी करने से बेहतर है कि अपना खुद का व्यवसाय किया जाए। लोग नौकरी से कितना कमा लेता है। यही कोई 15 या 20 हजार रुपए। इससे सिर्फ खाते पीते ही जिंदगी गुजर जाएगा। लेकिन कोई सपना पूरा नहीं हो पाएगा। अपने सपने को पूरा करने के लिए आपको कोई बिजनेस को शुरुआत करना होगा। तभी आपके सपने पूरे हो सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम चार लोकप्रिय बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। यदि आप इन 3 Business Idea में से कोई एक बिजनेस को करते हैं, तो यकीनन आप अपनी जिंदगी को संवार सकते हैं। चलिए बिना देर करते हुए हम वह चार बिजनेस के बारे में आपको बता रहे हैं। आप ध्यान से इस लेख को अंत तक पढ़े।
स्टेशनरी दुकान का बिजनेस
दोस्तों, स्टेशनरी दुकान का बिजनेस (Stationery Shop Business) भारत के प्रत्येक राज्यों में लोकप्रिय है। यह बिजनेस शिक्षा जगत से जुड़ी बिजनेस है। स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कॉपी, किताब,पेन, पेंसिल आदि की जरूरत हमेशा रहती है। सरकारी दफ्तरों, प्राइवेट दफ्तरों, ब्लॉक, अंचल आदि स्थानों पर कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल आदि वस्तुओं की डिमांड हमेशा बनी रहती है। ऐसे में स्टेशनरी दुकान का बिजनेस करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
दोस्तों, स्टेशनरी दुकान आप वहीं पर खोलें जहां पर शिक्षण संस्थान जैसे, स्कूल–कॉलेज, कोचिंग सेंटर आदि नजदीक हो, ब्लॉक, अंचल, सरकारी दफ्तर, प्राइवेट दफ्तर, कोर्ट–कचहरी के निकट स्टेशनरी शॉप खोलें। इन जगहों पर आप स्टेशनरी शॉप खोलते हैं, तो आपकी आमदनी महीनों के 30 से 40 या उससे भी अधिक की हो सकती है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने दुकान को किस स्तर पर खोल रहे हैं।
स्टेशनरी शॉप से ऐसे कमाई करें
अपने Stationery Shop में पढ़ाई लिखाई से संबंधित वस्तुओं, जैसे; कॉपी–किताब, पेन–पेंसिल आदि सामानों को रखेंगे। यह सारी वस्तुओं को आप थोक मार्केटो से लाकर अपने दुकान में सजा कर रखेंगे। लोग आपके दुकानों में इन वस्तुओं को मांग करेंगे। आप उन वस्तुओं को ग्राहकों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इस तरह आप इस बिजनेस को कर सकते हैं और महीनों के 30 से ₹40000 कमा सकते हैं।
दोस्तों, मैंने यहां चार लोकप्रिय बिजनेस के बारे में बताया है। आप इनमें से कोई एक बिजनेस को कर सकते हैं और अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकते हैं। किसी के अधीन में नौकरी करने से अच्छा है कि अपना खुद का बिजनेस किया जाए। क्योंकि, समय अपने गति से चल रही है। इस समय को पहचान कर समय के साथ–साथ चलें तो यकीन मानिए दोस्तों, आप ऊंचाई की ओर जा सकते हैं। हमारा यह 4 बिजनेस आपको कैसा लगा। इस विषय पर आप अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में रख सकते हैं। हम उन सुझावों को अमल में लाएंगे। धन्यवाद
सैलून का बिजनेस
दोस्तों, सैलून का बिजनेस (Salon Business) भी अच्छा और लोकप्रिय बिजनेस है। सैलून में अधिकतर लोग बाल कटवाने, सेविंग कराने, हेयर कलर, ब्लीच, मसाज आदि कराने के लिए आते हैं। यह सिलसिला प्रत्येक दिवस चलता रहता है। क्योंकि, हमारे सिर का बाल महीनों में बढ़ जाता है। वहीं दाढ़ी भी हर सप्ताह बनवानी पड़ती है। कुछ लोग दाढ़ी को रखते हैं, तो उसे सेटिंग कराने के लिए सैलून का सहारा लेना पड़ता है। इसी विशेष कारणों के वजह से सैलून का व्यवसाय फलता–फूलता और सालों साल चलने वाला व्यवसाय है। इस व्यवसाय को यदि आप करते हैं, तो कभी घाटा नहीं उठाना पड़ेगा।
सैलून का बिजनेस ऐसे करें
सैलून का बिजनेस करने के लिए आपको एक दुकान किराए पर लेने होंगे और आपको हेयर कटिंग, सेविंग, हेयर कलर आदि का ज्ञान होना चाहिए। अगर बाल काटने का ज्ञान नहीं है, तो आप हेयर कटिंग मास्टर को प्रत्येक महीनों या सप्ताहों के मेहनताना पर रख सकते हैं। इस तरह से इस बिजनेस को आप बखूबी कर सकते हैं। लगभग देश के हर राज्य में हेयर कटिंग का रेट साधारण ₹50, स्पेशल ₹100 है। वही हेयर कलर करने पर ₹100, सेविंग ₹40 से ₹50 और अनेकों प्रकार के सेवायें देकर इस बिजनेस से महीनों के 60 से 70 हजार रूपए की तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
किराना स्टोर का बिजनेस
दोस्तों, किराना स्टोर का बिजनेस (Grocery Store Business) खाद्य पदार्थ से जुड़ी बिजनेस है। यह बिजनेस बहुत लोकप्रिय और उच्च डिमांड वाला है। क्योंकि किराना स्टोर नहीं रहेंगे तो आप खाद्य सामग्री कहां से खरीद कर लाएंगे। किराना स्टोर में खाद्य पदार्थ सामग्री में चावल, आटा, मसूर, दाल, चना दाल, मूंग दाल, मसाले, खाद्य तेल,चिप्स, सोया बड़ी और भी अनेकों प्रकार के खाद्य पदार्थ को बेची जाती है। किराना स्टोर का बिजनेस में घाटा न के बराबर होती है। क्योंकि, हरेक घरों में खाद्य सामग्री की जरूरत पड़ती है। इस तरह देखा जाए तो किराना स्टोर का बिजनेस करके अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं और अपनी जिंदगी को संवार सकते हैं।
किराना स्टोर ऐसे खोलें
किराना स्टोर को खोलने के लिए आपको एक दुकान की जरूरत पड़ेगी। यह दुकान आप अपने स्थानीय बाजारों में किराए पर ले सकते हैं। आप चाहे तो अपने घरों में भी किराना स्टोर खोल सकते हैं। क्योंकि, खाद सामग्री की मांग हरेक घरों में, गली–मोहल्लों में रहती है। इस तरह देखा जाए तो यह बिजनेस घरों से भी किया जा सकता है और महीनों के 40 से 50 हजार रूपए की धांसू इनकम किया जा सकता है।
किराना स्टोर से कमाई करने के लिए आपको खाद्य सामग्री लाना होगा। खाद सामग्री लाने के लिए आपको राइस मिल से संपर्क कर सकते हैं। आटा, मसाले आदि के लिए आप जहां पर गेहूं की उत्पादन होती है और मसाले का उत्पादन होते हैं वहां से डायरेक्ट संपर्क करके ला सकते हैं। साधारणतया, आप शहरों में प्रसिद्ध अनाज मंडी में जाकर इन सारे खाद्य सामग्री को ला कर और अपने लागतों के अनुसार उचित कीमतों पर इसे ग्राहकों को बेचकर अच्छी–खासी कमाई कर सकते हैं। Readmore