Business Idea: किस्मत के भरोसे ना रहें, 15 हजार से चालू करें ये बिजनेस, 30,000 रुपये महीने की होगी प्रॉफ़िट –
Business Idea: आज सबसे unique business idea के बारें में हम बताने वालें हैं, दुकान और कोई छोटी मोटी शॉप की भी जरूरत नहीं पड़ने वाला इस Business में। बस आपको Business Idea से ज्यादा आपको marketing strategy समझना होगा। मैं यकीन से बोल सकता हु यदि आप इस लेख को अंत तक पढ़ लिए तो आप अगले ही दिन इस बिजनेस को स्टार्ट कर देंगे। क्युकी कम लागत के अलावे आपको दुकानों की आवश्यकत्ता बिल्कुल नहीं होगी बस मार्केटिंग के बारें में बारीकी से समझें। डिमांड भी इतना हैं की लोग इस बिजनेस के तरफ देखा हैं लेकिन वो तरीका नहीं मालूम जिससे आप सिर्फ 15,000 रुपये पॉकेट से निकाल कर शुरू करके आप अच्छी आमदनी कर सकतें हैं,
लेकिन मैंने आपको बताया की 30,000 रुपये महीने की प्रॉफ़िट होगा लेकिन ऐसा नहीं हैं इससे काफी गुणा ज्यादा होगा बस आपको मार्केटिंग की स्ट्रेटजी को समझने की आवश्यकत्ता होगा। जो हम इस लेख में आपको बताएंगे। क्युकी इस बिजनेस को हर कोई कर रहा हैं लेकिन ऐसी मार्केटिंग स्ट्रेटजी बताएंगे की इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो पहले ही दिन से 1,000 रुपये से ज्यादा की प्रॉफ़िट करना शुरू कर देंगे।
इसे बिजनेस को ग्रामीण और शहरी किसी भी क्षेत्रों में शुरू कर सकतें हैं यकीन मानिए इतना होगा कमाई की आप यकीनन खुश हो जाएंगे। वैसे भी लोगों को उत्साह और प्रोत्साहित करना भी हमारा काम हैं ताकि वे किसी बिजनेस के फील्ड में अपना कदम बढ़ाएं तो सकरात्मक सोच और पूरे क्लियर विजन से आगे बढ़ें ताकि अच्छी इनकम हो सकें और अपनी जिंदगी के हर सपने को साकार कर सकें। आइए फटाफट जान लेते हैं इस दमदार बिजनेस और मार्केटिंग स्ट्रेटजी के बारें क्युकी मार्केटिंग करने का तरीका आपको जानना जरूरी हैं तभी आप इस बिजनेस में सफल हो पाएंगे।
ये हैं 30,000 महीने कमाने वाला Business Idea
नई-नई टेक्नोलॉजी डेवलप हो रहा हैं साथ ही भारत नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में हर किसी के पास स्मार्टफोन आ चुका हैं बस यही हैं बिजनेस जिससे आप कमाई कर सकतें हैं आइए बताते हैं, अभी मोबाइल एक्सेसरीज का बिजनेस से काफी तगड़ा कमाई लोग कर रहें हैं लेकिन आपको बता दे आपको भी यही करना हैं लेकिन थोड़ा हटके जो काफी प्रचलन में हैं, हमारे पास के एक अंकल हैं उन्होंने इस बिजनेस के बारें में बताया मेरा दिमाग घूम गया। वो बता रहें हैं की हम रोजाना 25,00 रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर रहें हैं। जब हमने पूछा की आप कितना निवेश किए तो बोलते हैं की हमने महज 15 हजार रुपये की लागत से शुरू किया इसलिए मैं सोचा की क्यू ना आपके साथ इस mobile accessories business करने का मार्केटिंग स्ट्रेटजी बताएं ताकि आपको निवेश भी कम लगे और बिना दुकान के शुरू हो जाएँ।
सबसे पहले आपको मोबाईल के जीतने भी छोटे-मोटे एक्सेसरीज मिलते हैं उसे आपको हॉलसेल दामों में खरीदना होगा जैसे- स्मार्टफोन के लिए कवर, टेम्पर ग्लास, चार्जर, टायप सी केवल, पेन ड्राइव, मेमोरी, जैसी अन्य सभी मोबाईलफोन के इस्तेमाल होने वाली सामग्री को खरीदना होगा। इसे आप अपने निकटतम दुकानों से सस्ते दामों में लाने होंगे, यह बहुत ही आसानी से आप ला पाएंगे यदि आपको हॉलेसल शॉप के बारें में पता नहीं हैं तो आप दिल्ली जैसे राज्य से जाकर लाएं क्युकी सुनने में आया हैं वहाँ बहुत सस्ते और हॉलसेल दुकान की संख्या अधिक हैं।
अब बात आती हैं की सारी चीजे खरीदने के बाद क्या करना होगा, तो जाहीर सी बात हैं बेचना होगा लेकिन थोड़े युनीक तरीका अपनाना पड़ेगा जो अभी इस मार्केटिंग तरीके को केवल गिने-चुने लोग ही कर रहें हैं, इसमें आपको ग्राहक इतनी अधिक मिलेगी की आप भी बेहद आश्चर्यचकित हो जाएंगे। लेकिन आपको इसमें एक बाईक की आवश्यकत्ता होगी जो की हर किसी के पास उपलब्ध हैं, अगर आपके पास बाइक नहीं हैं तो साइकिल का सहारा ले सकतें हैं, आइए जानते हैं।
ऐसे करें मार्केटिंग
हमारा मार्केटिंग करने का तरीका औरों से अलग हैं आपको स्मार्टफोन के सभी एक्सेसरीज को गाँव-गाँव में जाकर बाइक या फिर साइकिल के माध्यम से बेचने होंगे जो की ऐसा बहुत कम लोग कर रहें हैं। आप थोड़े समय के लिए सोचिए की यदि कोई आपके घर के सामने मोबाईल से जुड़ा एक्सेसरीज लेकर आता हैं तो क्या आप नहीं खरीदेंगे। क्युकी अभी हर घर में कुछ ना कुछ मोबाईल के लिए चाहिए होता हैं जैसे कवर, टेम्पर आदि। अभी मेरे ही घर में बहुत से ऐसे मोबाईल हैं जिसका टेमर ग्लास टूट गया हैं तो ऐसे में हम खरीददारी जरूर करेंगे। वैसे भी जब आप इस तरह से इस मोबाइल एक्सेसरीज का बिजनेस हर-घर जाकर बेचना शुरू करेंगे तो आपको एक गाँव या एक शहर में जाएंगे और सारा दिन उस गाँव, शहर में बेचेंगे तो आप कितनी कमाई कर सकतें हैं इसकी कल्पना आप खुद लगा सकतें हैं।
अभी अधिकत्तर लोग कम लागत से बिजनेस करना चाहते हैं, इसलिए ये बिजनेस आपको ढेरों आमदनी करवा सकता हैं, आपको शर्म को त्यागना होगा क्युकी कमाने और खाने में कैसा शर्म यार वैसे भी बिजनेस को बड़ा और छोटा से कंपेयर करना या छोटे व्यवसाय करने में शर्म करना बेबकूफी हैं क्युकी लोग चाय बेचकर बड़ीं-बड़ी कंपनी खड़ीं कर सकतीं हैं, तो छोटा और बडा क्या सोचना, बस इज्जत और मर्यादा से दो पैसा कमाना चाहते हैं तो मेरे पूरे टीम की तरफ से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं आप जरूर सफल होंगे। बस आपको कल के भरोसे नहीं रहना हैं, आज ही शुरू करें ये काफी डिमांड वाला बिजनेस हैं कमाई भी जबरदस्त होने वाली हैं धन्यवाद मेरा नाम हैं अरविन्द पढ़ने के लिए शुक्रिया।