Sarkari Teacher Without B.Ed: B.Ed नहीं किया लेकिन फिर भी बन सकते है सरकारी शिक्षक, जाने क्या है तरीका व नियम
Sarkari Teacher Without B.Ed: यदि आप भी एक सरकारी शिक्षक बनना चाहते है लेकिन B.Ed नहीं किया हुआ है तो हम, आपको बता दें कि, आप बिना B.Ed किये हुए भी सराकारी शिक्षक बन सकते है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल में विस्तार से Sarkari Teacher Without B.Ed के बारे में बतायेगे।
इस आर्टिकल मे हम, आपको ना केवल Sarkari Teacher Without B.Ed के बारे में बतायेगे बल्कि हम, आपको बिना b.ed किये ही सरकारी शिक्षक बनने की पूरी प्रक्रिया व नियमो के बारे में बताया ताकि आप आसानी से अपने सरकारी शिक्षक बनने के सपने को पूरा कर सकें।
Sarkari Teacher Without B.Ed
आर्टिकल का नाम | Sarkari Teacher Without B.Ed |
आर्टिकल का प्रकार | New Update |
Subject of Article | how to become a government teacher without bed? |
Theme of Article | can i become a government teacher without b.ed degree |
B.Ed नहीं किया लेकिन फिर भी बन सकते है सरकारी शिक्षक, जाने क्या है तरीका व नियम – Sarkari Teacher Without B.Ed
आप सभी युवा जो कि, सरकारी शिक्षक बनना चाहते है लेकिन आपके B.Ed नहीं हुआ है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से Sarkari Teacher Without B.Ed के बारे मे बतायेगे जिसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।
can i get teaching job without b.ed को समर्पित इस आर्टिकल मे हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से can i become a government teacher without b.ed degree के बारे में बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
क्या होता सरकारी स्कूल या निजी स्कूल मे शिक्षक बनने का नियम
- सबसे पहले हम, आपको बता दें कि, आमतौर पर सरकारी टीचर या फिर स्कूल टीचर बनने के लिए अभ्यर्थी द्धारा B.Ed पास होना अनिवार्य माना जाता है औऱ
- बिना B.Ed किये सरकारी टीचर या फिर स्कूल टीचर बनना लगभग असंभव सा माना जाता है।
क्या बिना B.Ed किये भी सरकारी शिक्षक बना जा सकता है
- क्या आपके मन मे भी यह सवाल आता है कि, can i become a government teacher without b.ed degree?
- तो हम, आपको बता दें कि, आपका यह सवाल बिलकुल जायज है और आपके लिए अच्छी और सच्ची खबर यह है कि, जी हां, आप बिना B.Ed किये भी सरकारी टीचर या फिर स्कूल टीचर बन सकते है और स्कूलो में शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकते है।
Sarkari Teacher Without B.Ed बनने का सुनहरा अवसर देने वाला विषय कौन सा है
- अब हम, आप सभी उम्मीदवारो एंव अभ्यर्थियो को उस विषय के बारे मे बताते है जो कि, आपको Government Teacher Without B.Ed बनने का सुनहरा अवसर देता है,
- आपको बता दें कि, PGT Computer Scienece वो विषय है जो कि, आपको बिना बी.एड अर्थात् Government Teacher Without B.Ed के भी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका देता है।
ये विद्यालय देते है बिना B.Ed किये शिक्षक बनने का सुनहरा मौका
- वे सभी उम्मीदवार जो कि, बिना बी.एड किये ही स्कूल टीचर बनना चाहते है उन्हें केंद्रीय विद्यालयो, राज्य विद्यालयो व नवोदय विद्यालयो द्धारा बिना बी.एड के भी टीचर बनने का सुनहरा मौका दिया जाता है,
- क्योंकिन इन विद्यालयो मे PGT Computer Science का शिक्षक बनने के लिए B.Ed को अनिवार्य नहीं माना जाता है और इसीलिए आप बिना बी.एड किये भी कम्प्यूटर साईंस के टीचर बन सकते है।
कम्प्यूटर साईंस के शिक्षक बनना चाहते है बिना B.Ed किये तो जानिये क्या है नियम
- यदि आपने बी.एड नहीं किया है तो भी आप PGT Computer Science के शिक्षक बन सकते है लेकिन इसके लिए भी आपको कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जैसे कि, PGT Computer Science का शिक्षक बनने के लिए आपको Computer Science OR IT मे B.E / B.Tech करना होगा आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी अपडेट प्रदान की ताकि आप आसानी से पूरी जानकारी प्राप्त करके बिना बी.एड किये भी शिक्षक बनने के अपने सपने को पूरा कर सकते है।
निष्कर्ष
इस लेख मे हमने अपने सभी युवाओं को जो कि, बिना B.Ed किये ही सरकारी शिक्षक बनना चाहते है उन्हें हमने इस आर्टिकल में विस्तार से ना केवल Sarkari Teacher Without B.Ed के बारे में बताया बल्कि हमने आपको इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारीयों को प्रदान किया ताकि आप आप भी अपने सरकारी शिक्षक बनने के सपने को पूरा कर सकें
FAQ’s – Sarkari Teacher Without B.Ed
Can we do teaching without B Ed?
Yes, you can become a teacher without a B. Ed degree. Just some good experience in teaching and certification courses in a particular subject can lead you to become a teacher.
Is there any alternative for B Ed?
Master of Education (M. Ed): This is a 2-year postgraduate course that provides students with advanced knowledge and skills needed to become a teacher in primary or secondary schools, or to work in educational research or administration.