23 June 2023

इन 4 बिजनेस से 30 हजार महिना कमाएं, मात्र 10 हजार रुपये की लागत से करें शुरू - Small Business Idea

Small Business Idea: इन 4 बिजनेस से 30 हजार महिना कमाएं, मात्र 10 हजार रुपये की लागत से करें शुरू – e4you.in

Small Business Idea: छोटा व्यापार करने का यदि सपना हैं तो ऐसे में हम बहुचर्चित व्यवसाय के बारें में बारीकी से बताएंगे, जिससे आप कम लागत से अपने व्यापार को शिखर तक पहुचाने में सफल हो पाएंगे, ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र बहुत डिमांड पर हैं ये व्यापार, दिन व दिन फल फूल रहा हैं साथ ही यह बहुत जानी मानी व्यवसाय हैं और इन 4 Business Idea में से किसी भी एक व्यापार को शुरू करेंगे तो यकीनन महीने के प्रॉफ़िट 30 हजार रुपये से ज्यादा की हो जाएगी। और तो और आप केवल 10 हजार रुपये की लागत से शुरू करके अच्छी मुनाफा सुनिश्चित कर सकेंगे। व्यापार करना कठिन कार्य नहीं हैं लोगों को लगता हैं की व्यवसाय करना बहुत कठिन काम हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं आपको सिर्फ व सिर्फ सही तरीके से व्यापार का समीक्षा करना मार्केटिंग करना, जिस बिजनेस के क्षेत्र में पैर पसार रहें हैं उस बिजनेस की डिमांड मार्केटों में कितनी हैं। इन सब अहम बातों को ध्यान में रखते हुए यदि आप किसी भी व्यापार को शुरू करते हैं तो आपको 100 फीसदी सफलता मिलती हैं।

अभी देशभर में सैकड़ों और हजारों सैलून की दुकान आपको देखने को मिल जाता होगा। अब ऐसा भी नहीं की इस सैलून बिजनेस को आप शुरू करें लेकिन जरा-सा आप सोचिए यदि आपके पास घर या बैंक में पैसे पड़े हैं तो वो पैसे किस काम का लेकिन उस पैसे से एक छोटा सा सैलून का दुकान खोलकर आप किसी दूसरे को 500 रुपये में काम पर रख सकतें। वही ज्यादा निवेश करने में सक्षम हैं तो 50 हजार से 80 हजार रुपये के बीच में अच्छी आकर्षित करने वाला सैलून बाजारों के भीड़ भाड़ इलाके में खोलकर आप नाई को रोजाना 500 रुपये अथवा महीने के 12 से 15 हजार की सैलरी पर रखकर आप हर महिनें लाखों में आमदनी कर सकतें हैं। बता दे सैलून एक ऐसा बिजनेस हैं जिसकी मंदी कभी नहीं आएगी इस मौके को हाथ से बिल्कुल भी जाने नया दे।

फ़ोटो स्टेट व फार्म भरने का व्यवसाय

यदि आपके निकटतम गाँव अथवा शहर में कोई बैंक, आँचल, ब्लॉक, कॉलेज, कचहरी उपस्थित हैं यानि की उपलब्ध हैं तो आप बिल्कुल भी समय का इंतजार ना करें बल्कि आपको जितना जल्दी हो सकें फोटो स्टेट की शॉप खोल देनी चाहिए। इसके आलवे आपको आवेदन फार्म भरने जैसी प्रक्रिया के साथ खोलनी चाहिए जिसमें कम लागत से आप इसे शुरू करके रोजाना 1000 रुपये या इससे अधिक की भी मुनाफा कमा सकतें हैं।

स्पोर्ट्स कपड़ें का व्यवसाय

अभी देश हो या विदेश स्पोर्ट्स कपड़ें की डिमांड में काफी उछाल देखा जा रहा हैं यदि आप इस स्पोर्ट्स कपड़ें की शॉप खोल आप कमाई कर सकते हैं क्युकी गाँव में भी अधिकत्तर लोगों को स्पोर्ट्स कपड़ें जूते की आवश्यकता होती वही रनिंग के लिए भी वे लोग स्पोर्ट्स के कपड़ें लेते हैं खासकर 15 से 28 बर्ष के युवा युवतियाँ स्पोर्ट्स के कपड़ें पसंद भी पसंद करती हैं। इसलिए अच्छी सूझबुझ के साथ थोड़े पैसे निवेश करके इस व्यवसाय की ओर कदम बढ़ाटेन हैं तो आपको 30 हजार से 40 हजार की कमाई सुनिश्चित कर सकेंगे हर महिना। हलाकी आपको इसमें स्थानों का चुनाव और डिमांड को देखकर शुरू करना होगा तब अधिक मुनाफा कमाया जा सकता हैं।

डेकोरेशन का बिजनेस

वर्तमान समय को देखे तो अभी शादी विवाह जैसी कार्यक्रम में डेकोरेशन का बिजनेस में काफी उछाल आया हैं, साथ ही इस डेकोरेशन के बिजनेस में कंपटीशन ना के बराबर हैं। अगर आप किसी भी कार्यक्रम में डेकोरेशन करने की व्यवसाय को शुरू करते हैं तो आप शुरुआती के समय में भी 40 हजार से 50 हजार कमा सकतें हैं महीने के। इसकी समुचित जानकारी गूगल में भी सर्च कर सकतें आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी के बारें में बताया गया हैं। Readmore