25 June 2023

मध्य प्रदेश के 3 जिलों में मूसलाधार और 16 में भारी बारिश की चेतावनी - mausam samachar

मध्य प्रदेश के 3 जिलों में मूसलाधार और 16 में भारी बारिश की चेतावनी

रिलीफ कमिश्नर मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 24 जून को जारी अलर्ट में बताया गया है कि, अलीराजपुर, सागर, झाबुआ, अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, रायसेन, सीहोर, नर्मदा पुरम, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास के कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा है। बताया गया है कि अलीराजपुर, सागर और झाबुआ में मूसलाधार बारिश की संभावना है जबकि बाकी जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। ऐसी स्थिति में नदी नालों में बाढ़ आ सकती है। निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। सड़कों पर पानी भरा हो सकता है। इसलिए नागरिकों के बचाव के लिए पहले से तैयारी करके रखें एवं बाढ़ से निपटने वाली टीम को भी सतर्क रहने के लिए कहें। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून आप अपनी पूरी गति से आगे बढ़ रहा है। 26 जून तक मध्य प्रदेश के पूरे आसमान पर मानसून के बादल दिखाई देने लगे। वर्षा की गतिविधियां प्रारंभ हो जाएंगी। आज की तारीख में नहीं कहा जा सकता कि लगातार बारिश की स्थिति कितने इलाकों में रहेगी, लेकिन 26 जून तक सेटेलाइट की मदद से यह स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी