29 June 2023

दूसरे चरण में होगा 21 से 23 वर्ष की महिलाओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बदल गए नियम, देखे नया अपडेट - Ladli Behna new update

Ladli bahana yojana new update, दूसरे चरण में होगा 21 से 23 वर्ष की महिलाओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बदल गए नियम, देखे नया अपडेट - e4you.in

नमस्कार दोस्तों जैसे कि आप लोगों को पता कि मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना चलाई जा रही हैं, और इस योजना का लाभ प्र देश की सभी पात्र महिलाओं को दिया जाता है, प्रदेश की सभी पत्त्रा महिला को 10 जून को उनके खाते में पैसा डाला गया है ,और दोस्तों बता दें कि इसमें 23 वर्ष से 60वर्ष की महिलाएं पात्रता की गई थी।

WhatsApp Group (Join Now)


दोस्तों आपको बता दें कि लाडली बहना योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में लाडली बहना सेना का गठन किया जा रहा है, जिसमें छोटे गांव में 11 महिला सदस्य और बड़े गांव में 21 महिला सदस्य सेना का गठन किया जाएगा, सेना का गठन कैसे होगा 21 वर्ष की महिलाएं रखी गई है, इस सभी प्रकार की जानकारी आपको आगे इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Ladli bahan Yojana 2.0

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2.0 का शुभारंभ विदेश की उन सभी महिलाओं के लिए किया जा रहा है, जिनको लाली बहना योजना अभी तक लाभ नहीं मिला है, दोस्तों आपको बता देगी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने मीडिया रिपोर्ट के द्वारा जानकारी दी है, कि लाड़ली बहना योजना 2.0 के तहत 1 जुलाई 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी,
लाडली बहना योजना 2.0 में आवेदन करने के लिए पोर्टल को पुनः से खोला जाएगा,
जिन महिलाओं की आयु 21 वर्ष है, उन महिलाओं के इस योजना में आवेदन भरे जाएंगे और जिन महिलाओं के अभी तक आवेदन नहीं भरी गए हैं वे महिलाए भी इस योजना में आवेदन भर सकती हैं,लगभग 12 लाख महिलाओं के इस योजना में आवेदन भरे जा सकते हैं।

लाडली बहना योजना 2.0 के आवश्यक निर्देश

​महिला की eKYC होनी चाहिए,
​परिवार समग्र आईडी और महिला की सदस्य आईडी होनी चाहिए,
​महिला का स्वयं का अकाउंट नंबर होना चाहिए,
​महिला के मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए,
​बैंक में आधार लिंक डीवीडी सक्रिय हो।

लाडली बहना योजना 2.0 के अंतर्गत मिलने वाली राशि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया गया था जिसमें महिलाओं को ₹1000 प्रति महीने दिया जा रहा है जिन महिलाओं के आवेदन योजना में नहीं किए गए उन सभी महिलाओं के लाडली बहना योजना 210 के ,अंतर्गत पुनः पोर्टल आवेदन किए जाएंगे और इन आवेदनों के बाद प्रदेश की सभी पत्ते महिलाओं को ₹1000 की राशि से बढ़ाकर ,धीरे-धीरे ₹3000 तक बढ़ाई जाएग,
इस योजना में ढाई ₹250 प्रति महीना बाडा का दिया जाएग।

लाडली बहना योजना 2.0 की पात्रता

  • ​महिला आवेदक को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना,
  • ​विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी,
  • ​बहना योजना 2.0 में 21 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकते हैं,
  • ​इस योजना में वे महिलाये भी आवेदन कर सकती हैं जिंनेक नाम से चार पहिया वाहन है, बे भी आवेदन कर सकती हैं।
  • ​भी महिलाएं 1 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष की हो चुकी होगी इस योजना में आवेदन भरे जाएंगे।

लाडली बहना योजना 2.0 के आवश्यक दस्तावेज

  • ​परिवार सदस्य आईडी ईकेवाईसी होनी चाहिए।
  • ​महिला लाभार्थी का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • ​महिला का मोबाइल नंबर चाहिए
  • ​Bank खाता DBT लिंक होना चाहिए।
  • ​पासपोर्ट साइज की फोटू Readmore