अपने आप मोबाइल से लाडली बहना योजना डीवीडी के एक रुपए का स्टेटस देख ले - e4you
Ladli Behna Yojana 1 rupees kaise check Kare : अपने आप मोबाइल से लड़ली बहना योजना डीबीटी के एक रुपए का स्टेटस देख ले
Ladali Behna Yojana 1 Rupees kaise check Kare : लाडली बहना योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं के बैंक खाते में एक रुपए की रकम भेजी गई थी जिसे सरकार द्वारा पता किया गया था कि महिलाओं के बैंक खाते का टीवीटी सक्रिय है या नहीं। ऐसे में ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जिनका बैंक खाते का डीवीडी सक्रिय है और सभी शर्तों को पूरा किया है फिर भी ₹1 वाला मैसेज नहीं आया है अब केवल 10 जून का केवल आज का ही दिन बचा हुआ है ऐसे में उन महिलाओं को क्या करना पड़ेगा जिनका अभी तक ₹1 नहीं आया है इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी गई है। अगर आपके खाते में अभी तक भी ₹1 वाली रकम नहीं आई है तो ₹1000 आने में समस्याएं आ सकती हैं पूरी जानकारी के लिए लेख पूरा पढ़ें।
लाडली बहना योजना की पहली किस्त जारी होने का केवल एक ही दिन बचा है ऐसे में उन बहनों को चिंता बढ़ती जा रही है दिन का एक रुपए वाला मैसेज नहीं आया है। लाडली बहनों यदि आपने अभी तक अपने मोबाइल में SMS नहीं चेक किया है तो ध्यान पूर्वक सभी मैसेज देखे कहीं आपका मैसेज आया तो नहीं है। यदि आपके मोबाइल पर मैसेज नहीं आया है तो हो सकता है कि आपके बैंक खाते में लगे हुए नंबर पर मैसेज अलर्ट चालू न हो या हो सकता है कि आपके बैंक में मैसेज भेजने की सुविधा न हो।
फिर भी लाडली बहना योजना की बहनों को शंका है कि एक रुपए का मैसेज नहीं आया है तो क्या होगा आप अपनी पासबुक लेकर अपने बैंक खाता में जाएं और वहां कर्मचारी से अपनी पासबुक की मदद से जांच करवाएं। लाडली बहनों एक नया तरीका बताता हूं यह आपने नेट बैंकिंग एवं UPI के बारे में जानती हैं तो इसकी मदद से 1 रुपए की रकम कब क्रेडिट हुई देख सकती हैं।
महिलाएं अपने आप मोबाइल से बैंक खाते में 1 रुपए की राशि कैसे देखें
लाडली बहनों आप सभी जानती हैं कि मध्य प्रदेश की 1.25 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने लाडली बहना योजना का फार्म भरा था। जिन महिलाओं के DBT सक्रिय थे उन्हें एक रुपए वाला मैसेज प्राप्त हुआ जिनको अभी मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है वह नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप -1 लाडली बहनों आपको ₹1 की स्थित देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट cmladlibehna.mp.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप -2 उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाओगे वहां पर अंतिम सूची पर क्लिक करें।
स्टेप -3 आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसको भेज दें और खोजें पर क्लिक करें।
स्टेप -4 आपके मोबाइल पर अंतिम सूची खुलकर आ जाएगी।
अब ध्यान दो आप सभी का इस अंतिम सूची में आपका नाम है तो 10 जून को शाम 6:00 बजे आपके खाते में 1000 रुपए आ जाएंगे। आपको परेशान होने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है। आपका नाम अंतिम सूची में है और ₹1 का मैसेज नहीं आया है बिल्कुल मत घबराओ कोई समस्या नहीं आएगी आपके खाते में ₹1000 आ जाएंगे।
निष्कर्ष –
आप सभी ने इस लेख के माध्यम से अपने 1 रुपए का मैसेज कैसे देखें यकीन नहीं आया है उसकी समस्या का समाधान कैसे होगा इसके बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह से लाडली बहना योजना या अन्य किसी सरकारी योजनाओं के संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन कर ले।