Ladli Behna Yojana 2nd Payment:इन महिलाओं की नहीं आएगी लाडली बहना योजना के 1000 रूपये की दूसरी किस्त
महिलाएं अपने खाते को दोबारा से फिर से चेक कर ले कहीं ( Ladli Behna Yojana 2nd Payment ) दूसरी किस्त आने से पहले दोबारा से कोई गलती ना दोहराएं
जैसे कि आप सभी जानते हैं की शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई लाडली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana ) जो महिलाओं को सौगात के रूप में मिली है इस बात से महिलाएं अत्यधिक खुश है क्योंकि यह योजना महिलाओं के लिए अभि शॉप के रूप में वरदान साबित हुईं है
जिसके कारण महिलाएं आगे बढ़ने मैं सक्षम बन सकेंगी और अपने सम्मान की रक्षा स्वयं कर सके कुछ करने की हिम्मत उन्हें आगे बढ़ाएगी यही सब बातों को लेकर माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यह योजना का प्रतिबंध जल्दी कराया गया और इतना ही नहीं लाडली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana ) में पात्र महिलाओं के खाते में 10 जून को 1000 की राशि पहुंचा दी गई है
इस योजना के लिए सरकार द्वारा वादा किया गया था कि 5 साल तक यह योजना चलाई जाएगी और इस योजना में धीरे धीरे उनकी स्वेच्छा अनुसार पैसे भी बढ़ाए जाएंगे सरकार अपनी बातों पर अडिग है इस बात के लिए मुंह नहीं फेरा है पर कुछ महिलाओं की चाहे गलतियां कहीं जाए या फिर लापरवाही होने की वजह से लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त पर उन महिलाओं को परेशानी हो सकती है जिन्होंने नियमों को फॉलो नहीं किया है इसलिए जल्दी हि समय से पहले सरकार द्वारा बताए गए नियमों को मानते हुए
जल्दी अपना काम पूरा कर ले ताकि उन्हें दूसरी किस्त मे किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो भली-भांति उनके अकाउंट में दूसरी किस्त का पैसा आ जाए तो जाने क्या है वह जरूरी काम जिसे आपको पूरा करना होगा दूसरी किस्त आने के लिए महिलाएं बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रही है लेकिन दूसरी किस्त आने से पहले दोबारा से कोई गलती ना दोहराएं जिसके कारण आपको परेशानी हो और आपके अकाउंट में ऐसा भी ना आए
लाडली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana ) के बारे में
योजना का नाम. | लाडली बहना योजना |
आर्टिकल का विषय. | लाडली बहना योजना दूसरी पेमेंट ( Ladli Behna Yojana Dusri kist ) |
कब आएगा दूसरा पेमेंट. | 10 जुलाई ( अनुमानित ) |
योजना का वर्ष. | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट. | Cmladlibahnamp.gov.in रिजेक्ट लिस्ट देखें |
इन बहनों का नहीं आया लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त ( Ladli Behna Yojana Dusri kist)
लाडली बहना योजना को लेकर पहली किस्त ( Ladli Behna Yojana Payment ) लगभग सभी पात्र महिलाओं के खाते में आ चुकी है लेकिन अब दूसरी किस्त का इंतजार फिर शुरू हो गया है इस बात को लेकर कुछ बातें सामने आई है वो यह है कि महिलाएं अपने खाते को दोबारा से फिर से चेक कर ले कहीं आपके खाते में पहली किस्त आने के बाद आपके खाते से आधार कार्ड कहीं हट तो नहीं गया क्योंकि कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि बैंक में सारा काम कंप्लीट करवाने के बाद भी या फिर कहे तो बैंक वालों की लापरवाही की वजह से आपके खाते में डीबीटी हट जाता है
कहा जाए तो जो आपने अपने अकाउंट में आधार कार्ड के माध्यम से डीबीटी सक्रिय करवाया था आपने अपने खाते में आधार नंबर लिंक करवाया था वह अभी भी सक्रिय है या नहींइसके लिए आप एक बार बैंक अवश्य जा कर चेक करवा ले क्योंकि छोटी सी गलती कभी-कभी बड़ा रूप ले लेती है और आपको पता भी नहीं चलता अगर आप चाहते हैं कि आपको इस योजना में लाभ प्राप्त होतो
अवश्य ही अपने नजदीकी बैंक से आकर संपर्क करें ताकि भूले से भी कोई गलती ना हो और आपको परेशान ना होना पड़े यदि आपके खाते से बैंक डीबीटी यानी आधार लिंक हट गया है तो ऐसी स्थिति में आपका डीबीटी रिजेक्ट कर दिया जाएगा आपके अकाउंट मैं दूसरी किस्त का पैसा नहीं आएगा कहा जाए तो दूसरी किस्त का पैसा होल्ड में डाल दिया जाएगा और ऐसा होने पर दूसरी किस्त का पैसा आपके अकाउंट में नहीं आएंगे
तो आखिर अब क्या करें ताकि लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त ( Ladli Behna Yojana 2nd Payment ) भी आसानी से आ जाए इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप की लाडली बहना योजना में पहली किस्त ( Ladli Behna Yojana Payment ) आ चुकी है तो इसका मतलब यह है कि आपके अकाउंट में डीबी टी सक्रिय है लेकिन फिर भी आपको एक बार अपनी बैंक शाखा जाकर संपर्क अवश्य करें
बैंक जाकर अधिकारियों से एक बार अपने अकाउंट में डीबीटी अवश्य चेक करा ले उनसे जानकारी ले कीकि उनके बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक डीबीटी सक्रिय है अगर है तो आपके अकाउंट में सारी सुविधाएं चालू रहेगी और अगर नहीं है तो दूसरी किस्त का पैसा नहीं आएगा
इस दौरान आपके अकाउंट में बैंक डीबीटी चालू है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन 1 जुलाई को आप बैंक जा कर एक बार अवश्य चेक करवा ले इससे आपको कंफर्म हो जाएगा कि आप की दूसरी किस्त का पैसा आएगा इतना ही नहीं हर माह आपको इस योजना का लाभ मिलेगा
लाडली बहना योजना की किस्त को कैसे चेक करें ( How to Check Laadalee Bahana Yojana Payment )
- सबसे पहले आप अपने किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र या बैंक जा कर बायोमेट्रिक यानी अंगूठे से अपना आधार कार्ड नंबर दे कर चेक कर सकते हैं
- दूसरे तरीके से आप अपने बैंक जा करदूसरे तरीके से आप अपने बैंक जाकर अपनी पासबुक प्रिंट करा कर भी अपनी लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त ( Ladli Behna Yojana Dusri kist ) चेक कर सकतेहै
- इसके अलावा आप अपने बैंक के द्वारा आए sms के माध्यम से भी दूसरी किस्त का पता लगा सकते हैं
- यदि आपने अपने बैंक का इंटरनेट बैंकिंग चालू कर रखा है तो आप उसकी मदद से भी चेक कर सकते हैं