25 June 2023

इंतजार समाप्त आज से शुरू होंगे सीएम सीखो कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन, मिलेगी 1 लाख युवाओं को नौकरी - MP Sikho kamao Yojana registration

इंतजार समाप्त आज से शुरू होंगे सीएम सीखो कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन, मिलेगी 1 लाख युवाओं को नौकरी - MP Sikho kamao Yojana registration : इंतजार समाप्त आज से शुरू होंगे सीएम सीखो कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन, मिलेगी 1 लाख युवाओं को नौकरी

MP Sikho kamao Yojana registration : मध्य प्रदेश सरकार ने सभी युवाओं का इंतजार समाप्त करते हुए बड़ी खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन 25 जून यानी आज से प्रारंभ हो चुके हैं। मध्य प्रदेश के लाखों युवाओं के सपने साकार होने का वक्त आ गया है। सरकार ने 25 जून से आवेदन को लेकर युवाओं को बड़ी खुशी दी है। सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत 1 लाख युवाओं को नौकरी दिए जाने की संभावना है। एमपी सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन आप 2 मिनट में कर सकते हैं, बस आप नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन 25 जून से प्रारंभ हो चुके हैं, जो युवा 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा धारक तथा स्नातक और परास्नातक की डिग्री हासिल किए हैं ऐसे युवाओं को योजना के लिए पात्र माना गया है। प्रदेश के युवाओं के लिए यह एक क्रांतिकारी योजना साबित होने वाली है। सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं को ₹8000 से लेकर ₹10000 तक महीने सैलरी दी जाएगी। इस योजना में ट्रेनिंग के साथ स्टाइपेंड के रूप में सैलरी मिलेगी।

एमपी सीखो कमाओ योजना के तहत ऐसे युवाओं का होगा चयन

एमपी सीखो कमाओ योजना के तहत लाभार्थियों को 1 सितंबर से स्टाइपेंड मिलना प्रारंभ हो जाएगा। यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना सिखाएगी। योजना में 18 से 29 वर्ष के युवाओं का चयन होगा। प्रशिक्षण की अवधि 1 वर्ष रहेगी। प्रशिक्षण के समय भी सैलरी दी जाएगी। योजना में न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास तथा अधिकतम परास्नातक है।

सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण प्राप्त के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन mmsky portal पर कर सकते हैं। इसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है जहां से आप 2 मिनट में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। योजना के तहत लगभग 700 कोर्स में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। युवा अपना मनपसंद को चुन के ट्रेनिंग ले सकते हैं।

एमपी सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन इस प्रकार करें

स्टेप -1 सीएम सीखो कमाओ योजना के लाभार्थी को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://mmsky.mp.gov.in पर क्लिक करें।

स्टेप -2 अब सीएम सीखो कमाओ के लाभार्थी युवा तथा लड़की को अपनी समग्र आईडी दर्ज करनी होगी।

स्टेप -3 अब लाभार्थी युवा को समग्र आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी से फोन नंबर वेरीफाई करें।

स्टेप -4 अब लाभार्थी अपनी समस्त जानकारियां जो समग्र आईडी में दर्ज थी वह सामने ओपन होगी तथा युवा को s.m.s. के माध्यम से यूजरनेम तथा पासवर्ड प्राप्त होगा, उससे स्वता लॉगिन हो जाएगा।

स्टेप -4 अब सीखो कमाओ योजना एमपी में अपनी सभी शैक्षिक योग्यता युवा भरे तथा दस्तावेज भी अटैच करें।

स्टेप -5 अब आप अपना मनपसंद कोर्स चुने तथा जिस संस्थान में ट्रेनिंग लेना चाहते हैं उसे चुने और फाइनल सबमिट करें।

निष्कर्ष

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों इस तरह से आपका मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा। सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी अन्य जानकारी अथवा समस्या के निराकरण के लिए व्हाट्सएप ग्रुप तथा टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें। व्हाट्सएप तथा टेलीग्राम का लिंक नीचे दिया गया है ध्यान से देखें।