SBI ATM Franchise- SBI के फ्रेंचाइजी से घर बैठे कमाए 60 से 90 हजार रुपए हर महीने - e4you
SBI के फ्रेंचाइजी से घर बैठे कमाए 60 हजार रुपए हर महीने– आज के इस पोस्ट में एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारे में पता लगेगा, जिसको बोलते हैं फ्रेंचाइजी बिजनेस आइडिया, इसमें आपको बस एक बार इन्वेस्ट कर देना है, और हर महीने 45 से ₹60हजार रुपए की कमाई होगी।
क्या है SBI ATM Franchise
एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी 1 तरीके से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विस है, जो थर्ड पार्टी के द्वारा बिजनेस करने वाले को, अपना एटीएम लगाने का सुविधा देता है, और हर ट्रांजैक्शन पर जो भी बिजनेस करने वाला यूजर इंस्टाल करवाता है, उसको कमीशन मिलता है।
कितना लगेगा इनवेस्टमेंट
इस फ्रेंचाइजी को लेने के लिए आपको एक बार ₹5 लाख देकर फ्रेंचाइजी लेनी होगी, एसबीआई के एटीएम फ्रेंचाइजी को लेने के लिए एसबीआई कॉन्ट्रैक्ट निकालता है- जो थर्ड पार्टी के द्वारा ( Tata Indicash, Muthoot ATM, India One ATM) के द्वारा इनस्टॉल किया जाता है
SBI ATM Franchise के लिए जरूरी शर्ते
ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए 50-80 वर्ग फीट जगह होनी चाहिए।
दूसरे किसी एटीएम की दूरी 100 मीटर होनी चाहिए।
यह सबकी नजर में आने वाली जगह होनी चाहिए।
बिजली 24 घंटे आती हो और 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन भी जरूरी है।
एटीएम में कंक्रीट की छत होनी चाहिए। V-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेक्शन का सार्टिफिकेट जरूरी है।
SBI ATM Franchise के लिए डॉक्यूमेंट्स
फ्रेंचाइजी लेने के लिए दो प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, नाम के लिए तथा एड्रेस प्रूफ के लिए
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर कार्ड
राशन कार्ड
इलेक्ट्रिसिटी बिल
अप्लाई कैसे करें
जैसा कि आपको पता है कि एसबीआई अपने एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए कॉन्ट्रैक्ट निकालता है, इसलिए डायरेक्ट आपको एसबीआई से फ्रेंचाइजी नहीं मिल पाएगी, इसके लिए आपको थर्ड पार्टी से कांटेक्ट करना होगा, जो ये Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM हैं।
Tata Indicash की आधिकारिक वेबसाइट https://indicash.co.in/atm-franchise/ है।
Muthoot ATM की आधिकारिक वेबसाइट https://www.muthootgroupatm.com/new-registration.php है।
India One ATM की आधिकारिक वेबसाइट https://india1payments.in/rent-your-space/ है।
कितनी होगी कमाई
एसबीआई का एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए सबसे पहले आपको ₹2 लाख का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा कराना होगा उसके साथ ही ₹3लाख की वर्किंग कैपिटल रखनी होगी।
अगर कमाई की देखा जाए तोहर कैश ट्रांजैक्शन पर आपको ₹8 तथा नान कैश ट्रांजैक्शन पर ₹2 की कमाई होगी।
अगर दिन भर में 300 कैश ट्रांजैक्शन होता है तो 1 दिन की कमाई ₹2400 होगी तथा महीने की कमाई 72 हजार होगी
100 ट्रांजैक्शन रोजाना पर महीने की कमाई 24 हजार होगी
200 ट्रांजैक्शन रोजाना पर महीने की कमाई 48 हजार होगी
तथा 500 ट्रांजैक्शन रोजाना पर महीने की कमाई ₹1 लाख 20 हजार होगी
SBI ATM लगवाने के लिए इन नंबर पर संपर्क करें
Toll Free Number: 1800-1122-11
Toll Free Number: 1800-425-3800, 080-265-99990