रीवा में 24 मई तक लगातार होगा मेंटीनेंस का कार्य, इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली, फटाफट से चेक करें अपने एरिया का नाम
- मध्यप्रदेश के रीवा में बिजली विभाग द्वारा विद्युत लाइनों का मेंटीनेंस का कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य अनवरत 24 मई तक जारी रहेगा। जिससे कई मोहल्लों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए आपको यह जान लेना आवश्यक है कि किन मोहल्लों में बिजली कटौती का क्या समय रहेगा।
रीवा बिजली कटौती शेड्यूल
रीवा में बारिश से पूर्व बिजली विभाग द्वारा विद्युत लाइनों का मेंटीनेंस किया जाना है। बिजली विभाग द्वारा 24 मई तक मेंटीनेंस का कार्य लगातार किया जाएगा। अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग दिन मेंटीनेंस के लिए निर्धारित किये गए हैं। 18 मई को 11 केव्ही रेलवे फीडर के अंतर्गत मेंटीनेंस का कार्य कराया जाएगा। जिससे रेलवे स्टेशन, अभय मिश्रा फार्म हाउस, नई बस्ती पड़रा, सीक्रेट हार्ट स्कूल आदि क्षेत्र इससे प्रभावित होंगे। यहां सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। 19 मई को बिजली विभाग द्वारा 11 केव्ही समान फीडर का मेंटीनेंस कार्य कराया जाएगा। जिससे राम सागर मोड़, श्रवण कुमारी स्कूल, रामनिरंजन नगर, छत्रपति नगर, पुलिस कॉलोनी, पीटीएस चौराहा, बाणसागर कॉलोनी, हॉस्पिटल, विवेकानंद नगर, जेल कॉलोनी, श्रेया पेट्रोल पम्प आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे। यहां भी कटौती का समय सुबह 6.30 से 10.30 बजे तक रहेगा। 20 मई को सुबह 6.30 से 10.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। जिसमें 11 केव्ही अमहिया फीडर अंतर्गत मेंटीनेंस का कार्य होगा। इससे संतोषी माता मंदिर, अमहिया तिराहा, नरेन्द्र नगर, बड़ी दरगाह, हीरालाल कॉलोनी, बाल भारती स्कूल, हेडगेवार नगर आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।
21 से 24 मई तक इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती
विद्युत मेंटीनेंस कार्य के दौरान रीवा में 21 मई को सुबह 6.30 बजे से 10 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। जिसके तहत 11 केव्ही मैदानी फीडर में कार्य कराया जाएगा। जिससे गल्ला मंडी, पेंटियम प्वाइंट कॉलेज, शार्क इन होटल, शाही अपार्टमेंट, पवन होटल, मैदानी गैस गोदाम, सच्चा नगर, शिवाजी नगर आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे। 22 मई को भी सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। जिसके अंतर्गत 11 केव्ही करहिया एवं एचबी कॉलोनी पड़रा का मेंटीनेंस कार्य होगा। जिससे रेलवे मोड़, चाणक्यपुरी, ढेकहा, मैदानी, सच्चा नगर, शिवाजी नगर आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे। 23 मई को 11 केव्ही बोदाबाग फीडर का मेंटीनेंस कार्य के दौरान सुबह 6.30 से 10.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। जिसके अंतर्गत आईटीआई, सुंदर नगर, नीम चौराहा, मुनव्वर गली, अल्ला बक्स कालोनी, हाउसिंग बोर्ड, सिंगरौली टावर, झंझरा कालोनी, सुभाष चौक, कृष्णाराज आडिटोरियम, सिविल लाइन, रेडियो कॉलोनी आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे। बिजली विभाग द्वारा 24 मई को सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान 11 केव्ही जनता कॉलेज फीडर का मेंटीनेंस कार्य किया जाएगा। जिससे जनता काम्पलेक्स, नेहरू नगर, अरुण नगर, शिव नगर, तुलसी नगर, एसपीएस रोड, शारदा ठीहा, राम दरबार, शिव शांति पार्क, कान्हा पार्क आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रीवा शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता के मुताबिक बिजली विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार कटौती का समय बढ़ाया, घटाया भी जा सकता है।