07 May 2023

लाडली बहना योजना में व्‍हाट्सएप्‍प सेवा क्‍या है, इसमें अपना नंबर कैसे जोड़ते है? - new update on Ladli Bahna Yojana

लाडली बहना योजना में व्‍हाट्सएप्‍प सेवा क्‍या है, इसमें अपना नंबर कैसे जोड़ते है? - 


लाडली बहना योजना

मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा मध्‍यप्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना चलाई हुई है। इस योजना के द्वारा सरकार मध्‍यप्रदेश की महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह देगी। इस योजना को शुरु करने का सरकार का उद्देश्‍य है कि वे महिलाओ काे आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनाना चा‍हती है। हर महिने महिलाओं को 1000 रुपये मिलेंगे इस प्रकार साल भर में 12000 रुपये होंगे। लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म भरे जा चुके है। अभी तक इस योजना में बहुत सी महिलाओं ने कर दिया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 थी। अब इस योजना में अनंतिम लिस्‍ट जारी हो चुकी है। लिस्‍ट जारी होेने के बाद बहने आपत्ति दर्ज करा पाएंंगी। इस योजना के पहले 1000रुपये 10 जून को बहनोंं के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे। हर महीने की 10 तारीख को इस योजना के रुपये बहनो के खाते में पहुंंचेगे।

लाडली बहना योजना व्‍हाट्सएप्‍प (Whatsapp) सेवा क्‍या है?     

लाडली बहना योजना में मध्‍यप्रदेश की महिलाओं के लिए मुख्‍यमंंत्री शिवराज सिेंह द्वारा प्रारम्‍भ की गई है, इसके द्वारा सरकार का उद्देश्‍य महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्‍त बनाना है। मध्‍यप्रदेश लाडली बहना योजना में व्‍हाट्सएप्‍प सेवा भी दी गई है। जब महिलाएं लाडली बहना योजना का फॉर्म भरती है, तब आधार से लिंक नंबर के व्‍हाट्सएप्‍प पर ओटीपी आता है और आवेदन सफलतापूर्वक होने के बाद भी व्‍हाट्सएप्‍प पर मैसेज आता है। अगर आपके व्‍हाट्सएप्‍प पर आवेदन के सफलतापूर्वक भरने का मैसेज नहीं आता है तो घबराये नहीं आप लाडली बहना योजना की वेबसाइट से भी अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है और सर्टिफिकेट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

लाडली बहना याेजना व्‍हाट्सएप्‍प(Whatsapp) से कैसे जुड़े?

लाडली बहना योजना में व्‍हाट्सएप्‍प से जुड़ने के लिए अलग से कुछ करने की आवश्‍यकता नहीं होती है। जब इस योजना के फॉर्म भरते है तो उसमें मोबाइल नंंबर भरना होता है यह मोबाइल नंबर आधार से लिंंक होना चाहिए। फॉर्म भरते समय आधार लिंक मोबाइल नंबर के व्‍हाट्सएप्‍प पर ओटीपी आता है। ओटीपी आने का मतलब है कि आप लाडली बहना योजना के व्‍हाट्सएप्‍प ग्रुप से आप जुड़ चुके है। इस योजना के व्‍हाट्सएप्‍प से जुड़ने के लिए आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर व्‍हाट्सएप्‍प पहले से चालू होना चाहिए। अगर नहीं है तो आप इसे बाद में भी चालू कर सकते है और अगर कोई जानकारी लाडली बहना योजना के व्‍हाट्सएप्‍प ग्रुप पर प्रोवाइड की जाती है तो वो आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर के व्‍हाट्सएप्‍प पर आ जाएगी।

 लाडली बहना योजना की अनंतिम सूची जारी 

लाडली बहना योजना के आवेदन तो भरे जा चुके है अब उन आवेदनो मे से पात्र बहनों की अनंतिम सूची जारी हो चुकी है। अनंतिम सूची पर बहने 15 मई तक आपत्ति दर्ज कर सकती है। उसके बाद फिर अंतिम सूची जारी होने के बाद बहनों के अकाउंट में लाडली बहना योजना की पहली किस्‍त ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना में मध्‍यप्रदेश की 1 करोड़ से ज्‍यादा बहनों के द्वारा आवेदन किए गये है।

लाडली बहना योजना अनंतिम सूची में नाम कैसे देखें?, लाडली बहना योजना में आपत्ति कैसे दर्ज कैसे करें?

Ladli Bahna Yojana – नये बदलाव के साथ – मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना सास, बहू, बहन सभी के लिए

Ladli Behna Yojana Ekyc – मोबाइल से लाडली बहना योजना E-Kyc कैसे करें? – टोटल फ्री में