Business Ideas : 5 हजार लगाकर बने रेलवे का पार्टनर और कमाए हर महीने 80,000. - e4you
आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है रेलवे के साथ काम करने का। भारतीय रेलवे (Indian Railway) की मदद से आप हजारों रुपए महीने के कमा सकते हैं।
रेलवे सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटटिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) से लेकर कई सुविधाएं लोगो के लिए मुहैया कराता है। आप घर बैठे आईआरसीटीसी (IRCTC) की मदद से हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं। कैसे कमाना है आईये जानते है।
Zero Investment Business Ideas.
अगर आप रेलवे (Railway) के साथ काम करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है बस IRCTC के मदद से टिकट एजेंट (Ticket Agent) का काम करना होगा । आजकल लोग टिकट एजेंट बनकर रेलवे (Railway Ticket Agent) के जरिए लाखों रुपए कमा रहे हैं। जैसे रेलवे काउंटर (Railway Counter) पर कलर की टिकट काटते हैं वैसे ही आपको भी यात्रियों की टिकट काट कर देना है।
कैसे करें टिकट काटने के लिए अप्लाई ?
- ऑनलाइन टिकट काटने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना है।
- अप्लाई की प्रोसेस होते ही आपको टिकट बुक करने का एजेंट बना दिया जाएगा। फिर आप टिकट बुक (Ticket Book) कर सकते हैं और टिकट बुक करने पर आईआरसीटीसी (IRCTC) के द्वारा एजेंट को अच्छा खासा मुनाफा मिलता है।
टिकट एजेंट को कितना मिलता है कमीशन ? Business Ideas
किसी भी यात्री के लिए Non AC Coach का टिकट बुक करने पर आपको 20₹ टिकट और SE Class का टिकट बुक करने पर 40₹ प्रति टिकट कमीशन मिलता है। इसके साथ टिकट की कीमत का 1 % पैसा एजेंट को दिया जाता है।
IRCTC का एजेंट बनने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें टिकट बुक करने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई लिमिट नहीं होती है। आप हर महीने जितनी मर्जी चाहे उतनी टिकट बुक कर सकते हैं इसके अलावा 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने का भी विकल्प यहां मौजूद होता है। एक अर्जेंट के तौर पर आप ट्रेन के अलावा भी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट बुक कर सकते हैं।
कितनी होगी कमाई ?
आप 1 महीने में जितने टिकट बनाते हैं वह टिकट के हिसाब से आपको कमीशन मिलता है। मतलब आप एजेंट बनकर लाखों रुपए कमा सकते हैं और इसकी कोई सीमा नहीं है। इसलिए कोई भी महीने में सीमित संख्या में टिकट बुक कर सकते है और लाखों रुपए कमा सकते है। एजेंट का हर बुकिंग के लेनदेन पर कमीशन रहता है और एजेंट प्रतिमाह ₹70000 तक कमा सकता हैं।
रेलवे टिकट एजेंट बनने के लिए कितनी फीस देनी। पड़ती है ?
अगर आप 1 साल के लिए एजेंट बनना चाहते हैं तो आप IRCTC को 3999₹ के फीस भरनी होगी। जबकि 2 साल के लिए यह चार्ज 6999₹ होता है। इसके बाद वही एजेंट के तौर पर एक महीने में शौच टिकट बुक करने पर प्रति टिकट ₹10 फीस देना होता है। जबकि 1 महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 8₹ और 1 महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 5₹ की फीस देनी पड़ती है।