23 May 2023

25 मई को आएगा mp board result 2023

25 मई को आएगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट

Result Link's 


भोपाल, mp news - मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवी- बारहवीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 25 मई तक घोषित कर दिया जाएगा। मंडल के 18 लाख के ज्यादा विद्यार्थियों की एक करोड़ 45 हजार कांपिया चेक करने के बाद रिजल्ट बनाने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवी बारहवी परीक्षा बीती एक व दो मार्च से शुरू हुई थी। दोनों परीक्षाओं में 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए है। परीक्षा अप्रैल के प्रथम समाप्त में समाप्त हुई। इसी बीच मंडल ने विद्यार्थियों की कापियों की जांचने का काम शुरू कर दिया था।