14 May 2023

17 मई से Ladli bahana पोर्टल फिर से खुलेगा

समग्र आईडी नहीं बनने या करेक्शन नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से वंचित प्रदेश को हजारों महिलाओं के लिए 17 मई से रजिस्ट्रेशन का दूसरा दौर चलाया जाएगा। 


अप्रैल अंत तक पहले चरण में सिर्फ उन महलाओं परे है। के रजिस्ट्रेशन होंगे जिन्हें समग्र आईडी संबंधी कोई समस्या नहीं है।

17 मई से Ladli bahana पोर्टल फिर से खुलेगा 

दूसरे राज्यों की महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले सके इसलिए सरकार ने 30 अप्रैल तक समय आईडी पोर्टल बंद कर रखा है। 
इसके बाद जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट एवं पर्यटन विकास मंत्री उषा ठाकुर ने समस्या का हल निकलवाने की बात कही है। मंत्री सिलावट ने कहा कि बहुत गंभीर मुद्दा है। भोपाल बात कर खामी को दूर कराएंगे। वहीं मंत्री ठाकुर ने कहा, दूसरी राज्यों की महिलाओं के कारण पोर्टल बंद करना पड़ा।

हालांकि समग्र आईडी के कारण आरटीई के तहत जिन बच्चों को प्रवेश नहीं मिल पाया उनका सरकार ने कोई हल नहीं निकाला राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस. ने कहा कि परीक्षाओं के बाद नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। अब तारीख नहीं बढ़ाई

सभी को Ladli Bahna को तय समय पर मिलेगा लाभ, एक ही सूची जारी करेंगे


नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने बताया कि जिन महिलाओं का लाड़ली लक्ष्मी योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है वे निश्चिंत रहें। दूसरे राज्यों की महिलाओं को रोकने के लिए जो निर्णय लिया है उसका नुकसान प्रदेश की बहनों को नहीं होने देंगे। मई में समग्र पोर्टल फिर ओपन किया जाएगा। जिनकी नई आईडी बनेगी उनका बेरिफिकेशन करेंगे। पुरानी आईडी में सुधार होगा। इसके बाद अप्रैल-मई में हुए रजिस्ट्रेशन की सूची एक साथ जारी की जाएगी। सभी बहनों को योजना का