इस योजना में बेटियों को मिलते हैं पूरे 1 लाख रुपए, देखे क्या हैं योजना और इसकी पात्रता -
देश में हो रहे लिंग भेदभाव को खत्म करने और बेटियों के प्रति लोगों की नकारात्मक सोच व नजरिए में बदलाव लाने के उद्देश्य से हमारे देश की केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा अक्सर नई-नई योजनाओं का उद्घाटन किया जाता है ठीक इसी उद्देश्य के आधार पर मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य की बालिकाओं को लाभान्वित करने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की। इस योजना को 1 अप्रैल 2007 में शुरू किया गया था जो अब भी जारी है। हर वर्ष इस योजना के तहत आवेदन स्वीकारे जाते हैं और राज्य की बालिकाओं को आर्थिक सहायता से लाभान्वित किया जाता है तो इस प्रकार इस वर्ष भी लाडली लक्ष्मी योजना 2023 के लिए आवेदन शुरू किए गए हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो पहले इस लेख को पढ़ ले जिससे आपको आवेदन करने में आसानी होगी।
MP Ladli Laxmi Yojana 2023
लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत का मुख्य उद्देश लिंगानुपात में सुधार लाना, लोगों में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना व बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा स्तर में सुधार लाकर उनके भविष्य को उज्ज्वल व उन्हें सशक्त बनाना है। अगर आप भी मध्यप्रदेश की मूल निवासी बालिका है और सभी पात्रता मानदंड को पूरा करती है तो आप इस योजना के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in
पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकती हैं।
इस योजना की पात्रता
- इस योजना के तहत केवल बालिकाओं आवेदन कर सकती हैं।
- आवेदक मध्यप्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए।
- पारिवारिक आय गरीबी रेखा के अनुसार होनी चाहिए।
- उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और अविवाहित होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- उम्मीदवार बालिका का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- माता-पिता का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर व पासपोर्ट साइज की फोटो
- अगर बेटी गोद ली हुई है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र।
कैसे मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत बालिकाओं को पूरे 6 किस्तों में लाभान्वित किया जाएगा जो निम्न प्रकार है :-
पहली किस्त – 6 वर्षों तक ₹6000 प्रति वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना की निधि में जमा किए जाएंगे। (कुल ₹30000)
दूसरी किस्त – कक्षा 6 में प्रवेश करने पर ₹2000
तीसरी किस्त – कक्षा 9वी में प्रवेश करने पर ₹4000
चौथी किस्त – कक्षा 11वीं में प्रवेश करने पर ₹6000
पाँचवीं किस्त – कक्षा 12वीं में प्रवेश करने पर ₹6000
छठवीं किस्त – 12वीं पास तथा 21 वर्ष से अधिक आयु होने पर ₹100000 की सहायता राशि।
यह भी पढ़ें
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
- लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023 के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आपको आवेदन पत्र का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे उनमें से एक जन सामान्य के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- यहां आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज कर दें और Proceed करें।
- आगे बढ़ने पर आवेदन फॉर्म का मुख्य पेज आएगा उसे भी ध्यान पूर्वक भर दें और मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करके Submit बटन पर क्लिक कर दें।
- अंत में आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा उसे भविष्य के लिए संभाल कर रख लें।
ऑफिशियल वेबसाईट | क्लिक करें |
Readmore |