घर के छोटे से कमरे से शुरू करे ये बिज़नेस, कम निवेश में होंगी मोटी कमाई, जानिए बिज़नेस करने का आसान तरीका -
कम्पनियो में भी है इसकी डिमांड
कम्पनियो में सभी वर्कर को एक सामान समूह दिखाने के लिए बहुत सी कंपनियों अपने कंपनी के नाम से टी शर्ट इत्यादि कर्मचारियों एवं उनके बिज़नेस से जुड़े अन्य लोगों को बांटना उनकी मार्केटिंग का भी हिस्सा होता है| कंपनियों अर्थात व्यवसायिक कारणों के चलते लोग अपने निजी पसंद के चलते भी टी शर्ट पर प्रिंटिंग करा सकते हैं | यही कारण है की वर्तमान में यह बिज़नेस भी शहरों में अच्छी तरह फल फूल रहा है |
कैसे करे इसकी शुरुवात
शुरूआती दौर में इस उद्योग को किसी छोटी सी जगह या घर के किसी कमरे से भी शुरू कर सकते है | प्रारम्भ में एक छोटी मशीन खरीद कर इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है उसमे स्माल साइज़ से लेकर मीडियम साइज़ की T Shirt का प्रिंटिंग किया जा सकता है | खास बात यह है की इस मशीन की मदद से उद्यमी टी शर्ट पर प्रिंटिंग करने के साथ भी कर सकता है | और बाद में जरुरत पड़ने पर टी शर्ट प्रिंटिंग की बड़ी मशीन भी खरीद सकता है | साथ ही आपको इससे जुडी कुछ सामान भी खरीदने होंगे| जिसके बाद आप इसकी शुरुवात कर पाएंगे|
कितनी होंगी लागत
इस व्यवसाय को शुरू करने में आने वाली अनुमानित लागत की बात करे तो सबसे पहले आपको एक लैपटॉप या कंप्यूटर जिसकी कीमत रूपये 15000-28000तक हो सकती है | फिर उसके बाद बात करे T Shirt Printing Machine जिसकी कीमत रूपये 13000-20000 तक हो सकती है, इसी के साथ आपको कुछ प्लेन टी शर्ट आवश्यकता होंगी जिस आप अपने अनुसार खरीद सकते है|
जहाँ तक अनुमानित कमाई का सवाल है हालांकि बेचीं जाने वाली टी शर्ट की कीमत इस बात पर निर्धारित करेगी की उद्यमी ने ब्लेंक टी शर्ट किस कीमत पर खरीदी है | माना उद्यमी ने अपने बिजनेस के लिए 65 रूपये प्रति टी शर्ट के हिसाब से ख़रीदा है तो इस टी शर्ट को प्रिंट करने में जो आने वाली लागत है वह 6-8 रूपये तक हो सकती है इस आधार पर 73 रूपये की एक टी शर्ट उद्यमी को पड़ती है, लेकिन इस तरह की यह प्रिंटिंग टी शर्ट रूपये 125-200 तक बाज़ार में आसानी से बिक जाती हैं,यदि आप इसे औसतन प्रति टी शर्ट रूपये 115 के हिसाब से भी बेचते हो तो आपको एक टी शर्ट पर होने वाला फायदा 42 रूपये होगा | इसलिए यदि उद्यमी महीने में अपनी बिजनेस इकाई से उत्पादित 1000 उत्पाद अर्थात एक हज़ार टी शर्ट भी बेचते हो तो इस स्थिति में उसकी महीने में कमाई रूपये 42000 होती है |