12 April 2023

बंदे भारत रीवा से भोपाल चल सकती है - REWA SAMACHAR

Rewa samachar : आखिर क्यू चलाई जा रही रीवा से भोपाल वन्देभारत ट्रैन! जाने वजह - e4you



रीवा (Rewa): हाल ही में मध्य प्रदेश को पहली वन्देभारत ट्रैन की सौगात मिली थी जो कि भोपाल से दिल्ली तक चल रही है। अब रीवा के बीजेपी नेताओं द्वारा भोपाल से रीवा रुट में भी वन्दे भारत ट्रैन चलाने की बात उठ रही है। आखिर इसके पीछे वजह क्या है, जब पहले से चल रही रेवाँचल को सही समय से नहीं चला पा रहें तो नई ट्रैन क्यू?

क्या रीवा में फिसल रही भाजपा को बंदे भारत का सहारा दिया जा रहा 

विन्ध्य में फिसलती भाजपा को काबू करने के लिए बंदे भारत का उपचार देने की भरपूर कोशिश जारी है, अब रीवा सांसद जिस मांग को लेकर खुश उस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी हथौड़ा मारकर एक क़दम और विकास का दायरा बढ़ाने की कोशिश की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा खजुराहो सांसद ने,विन्ध्य की राजधानी रीवा से दो बंदे भारत नामक रेल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है एक रीवा से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल वाया कटनी जबलपुर, इटारसी। दूसरी रीवा से इंदौर वाया सागर बीना होकर, निश्चित रूप से चुनाव से पहले रीवा में कुछ करना पड़ेगा। दूसरी तरफ रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा अपनी खुल कर बोलने एवं निष्पक्ष बात किसी भी जगह करने वाले दो बंदे भारत रेल सुविधा की मांग कर रहे हैं एक रीवा कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल, दूसरी रीवा से इतवारी नागपुर, दोनों मांग बहुत उम्दा है, अब रीवा सांसद एवं खजुराहो सांसद की एक मांग मेल खाती है रीवा से भोपाल, इस लिए एक बंदे भारत मिलना संभावित है,लेकिन इंदौर एवं इतवारी के बीच मामला उलझ सकता है जो मिलना अब मुश्किल है।

नागपुर के लिए क्यू माँग उठी 

बता दें नागपुर उपचार के लिए जाना माना शहर है जिसके चलते उपचार के लिए नागपुर जाने वाले सैकड़ों लोग इतवारी से जातें हैं। नागपुर उपचार के लिए चर्चित हो गया है जबकि अब उपचार की गुणवत्ता उतनी अच्छी नहीं रही जो विश्वास कभी होता था, अब विन्ध्य के मरीजों पर आधारित नागपुर का मेडिकल व्यापार बहुत मंहगा एवं उसी तरह से होता जा रहा है जैसे रीवा के डाक्टर झूठ बोल कर कमीशन के लिए उपचार करते हैं उसी तरह की स्थिति यहां भी फैल गई है हालांकि अभी भी जांच एवं उपचार का सबसे बड़ा केंद्र नागपुर बन गया है।

शिक्षा एवं रोजगार देने में फेल रही है सरकार

मामा की सरकार ना केवल शिक्षा एवं रोजगार देने में असफल रही है अपितु स्वास्थ्य पर भी कोई स्थाई नीति एवं दर नहीं लागू किया है जिसके चलते मेडिकल एवं शिक्षा दो बिन्दुओं पर सबसे ज्यादा लूट करने का काम किया जा रहा है,निजी अस्पताल में कोई मापदंड नहीं है कितना लूटना है। एक परिभाषा चलतीं है जब तक जेब में माल है,तब तक जान है के फार्मूले पर उपचार चलते हैं। रीवा के किसी भी डाक्टर में बुखार ठीक करने का अनुभव नहीं है, सिर्फ झूठ बोल कर धन ऐंठने का कारोबार किया जा रहा है।बाकी तो सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की वाहवाही हर रोज परोसी जाती है परन्तु सच्चाई क्या है जो जाता है उससे पूछों।

क्या पाँचवी बार सरकार बना पाएंगे मामा शिवराज 

भाजपा मध्य प्रदेश में चौथी पारी खेलकर एक रिकॉर्ड बनाया है विन्ध्य से चुरहट विधानसभा से अजय सिंह राहुल हार चुके हैं 2018, रीवा जिले में कांग्रेस का खाता नहीं खुला परन्तु अब जनता की नाराज़गी जिस तरह से उभरी है उसके चलते विन्ध्य में भाजपा फिसल रही है उसमें सीधी, शहडोल, अनूपपुर ,उमरिया, सतना शामिल हैं। इस फिसलन को बंदे भारत का टेका लगा कर एक नया रिसर्च किया जा सकता है,, इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रीवा दौरा 24-अप्रैल को माना जा रहा है,इस बीच रीवा मिर्जापुर रेल लाइन की घोषणा भी छिपी हुई है।