रीवा में 95 करोड़ से बन रहे विशालकाय कोर्ट भवन जैसा प्रदेश में दूसरा नहीं, आप नहीं जानते होंगे इसकी विशेषता....
रीवा समाचार - रीवा जिला से एक और बड़ी उपलब्धि जुडऩे वाली है। इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में रीवा प्रदेश के अन्य जिलों को पीछे छोड़ देगा। इस मर्तबा यह उपलब्धि जिला एवं सत्र न्यायालय के नए भवन को लेकर मिलने वाली है। 95 करोड़ से पांच मंजिला बन रहा भवन प्रदेश में सबसे विशाल और भव्य होगा।
ज्ञात हो कि रीवा में जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए नया भवन इंजीनियरिंग कॉलेज की जमीन पर बन रहा है। करीब 15 एकड़ भूमि न्यायालय भवन को आवंटित की गई है। यह भवन अब लगभग बन कर तैयार हो चुका है। पांचवीं मंजिल पर अतिरिक्त बढ़े कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जून तक संभावित है कि यह नया भवन बन कर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। नया जिला एवं सत्र न्यायालय का भवन मप्र के न्यायालय भवनों में सबसे भव्य होगा। इससे बड़ा न्यायालय भवन कहीं और नहंी है।
नए भवन में यह सब होगा खास
- पांच मंजिला कोर्ट भवन
- 40 कोर्ट होंगे
- कैंटीन बनेगी
- ओपन पार्किंग स्पेस
- 15 एकड़ का होगा दायरा
- बार रूम भी बनेंगे
- ओपन पार्क होगा
- वाई फाई सुविधा
- दो गेट होंगे
यह कमी खलेगी
नए कोर्ट भवन के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज से 15 एकड़ भूमि मिली थी। परिसर में कोर्ट भवन तो बन कर तैयार हो गया लेकिन आवास की सुविधा नहीं है। आसपास भूमि भी नहीं है। आवास के लिए जरूर जमीन की तलाश जारी है। कर्मचारियों और न्यायाधीशों के लिए नए भवन की कमी जरूर खल रही है।
दो फ्लोर और बढ़ गया
जिला एवं सत्र न्यायालय के नए भवन के लिए स्वीकृति वर्ष 2016 में मिली थी। तब यह भवन सिर्फ तीन फ्लोर का बनना था। तब इसकी लागत सिर्फ 73.79 करोड़ था। पीआईयू एजेंसी थी। बाद में इसमें दो फ्लोर और बढ़ा दिए गए। इसके कारण इसकी लागत भी बढ़ गई। अब यह 95 करोड़ की बिल्डिंग हो गई है। यदि दो फ्लोर और नहीं बढ़ते तो पांच महीने पहले ही प्रोजेक्ट पूरा हो जाता। अतिरिक्त कार्य बढऩे से समय भी बढ़ गया है। अब जून में इसके पूरा होने की उम्मीद है।
आसपास नहीं है ऐसा कोर्ट भवन
जिला एवं सत्र न्यायालय के नए भवन की भव्यता देखते ही बनती है। यह दूर से देखने में भी विशालकाय नजर आता है। विंध्य तो दूर प्रदेशभर में ऐसा भव्य न्यायालय भवन नहीं है। इस भवन को पूरी तरह से अपग्रेड रखा जाएगा। नई तकनीकी से लेस होगा। वाईफाई पूरे परिसर में होगी। इसमें दो गेट रखे जाएंगे। इंजीनियरिंग कॉलेज और दूसरा गेट इंदिरा नगर की तरफ खुलेगा।