MP Patwari Exam Cut Off: एमपी पटवारी परीक्षा देने वाले सभी छात्र कैटेगरी अनुसार सम्भावित कटऑफ देखें - e4you.in
MP Patwari Exam Cut Off: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर लगभग 80 से 90 परसेंट परीक्षा कार्यक्रम पूरा किया जा चुका है। अब कुछ ही उम्मीदवारों का परीक्षा शेष है, इस समय जो उम्मीदवार पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए MP Patwari Exam Cut Off को लेकर बड़ी अपडेट है। क्योंकि परीक्षा में शामिल अधिकतर उम्मीदवारों के लगभग 80 से 140 तक अंक आ रहे हैं। ऐसे में एक सवाल सभी उम्मीदवारों के मन में है की आखिरकार इस बार MP Patwari Exam Cut Off कितना जाएगा। हम आपको पूरा विश्लेषण बताएंगे।
MP Patwari Exam Cut Off 2023: लाखों उमीदवारों को है मध्यप्रदेश पटवारी कटऑफ जारी होने का इंतजार इससे पहले हम आपको Expected Cut off बता देते हैं जिससे आप अपने अंकों के आधार पर अनुमान लगा सकते हैं।
Madhya Pradesh Professional Examination Board द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से शुरू हो कर 26 अप्रैल तक कराया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि, इन परीक्षा की शुरुआत 15 मार्च हुई थी। जिसके तहत प्रतिदिन 2 शिफ्टों के तहत परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अब तक लगभग 80 के 90 परसेंट छात्र MPPEB Patwari Exam दे चुकें हैं। और अब सभी को अपना Category Wise Cutoff जारी होने का इंतजार है। नीचे दिए गए कट ऑफ जरूर देखें। इसी के आसपास कट ऑफ जाएगा।
कैसे देखें पटवारी भर्ती परीक्षा का संभावित कटऑफ
जानकारी देने से पहले एक बात सभी के लिए क्लियर कर दें। यह कट ऑफ मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नहीं किया गया है। ये सिर्फ एक संभावित कटऑफ है। जिसे हमने परीक्षा में आ रहे उमीदवारों के अंकों के आधार पर तैयार किया है। इसलिए सभी उम्मीदवार इसे मुख्य कटऑफ ना समझकर केवल अनुमानित कटऑफ समझें।
MP Patwari Exam Cut Off 2023 अनुमानित
- General Category Cutoff – 160 से 170 तक +-5
- EWS Category Cutoff – 150 से 160 तक +- 5
- OBC Category Cutoff – 141 से 149 तक
- SC Category Cutoff – 137 से 142 तक
- ST Category Cutoff – 130 से 137 तक
एमपी पटवारी कटऑफ अधिक जाने के दो बड़े कारण
इस बार एमपी पटवारी भर्ती एग्जाम का कटऑफ अधिक रहने के दो मुख्य कारण है। पहला इस बार परीक्षा में अधिक संख्या में उम्मीदवारों का उपस्थित होना। इस वर्ष Madhya Pradesh Patwari Exam में 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए है। जबकि दूसरा कारण, चार लाख के आसपास ऐसे उम्मीदवारों का शामिल होना जिनकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन हाई लेवल की है। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है इस बार MP Patwari Cutoff अन्य वर्ष की तुलना में अधिक रहने वाला है। अब आप हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े जो भी अपडेट आएगा सबसे पहले आपको मिलेगा।
MP Patwari Result कब जारी होगा 2023
अभी तक MP Patwari Result को लेकर कोई अपडेट नहीं है। क्योंकि अभी 26 अप्रैल तक परीक्षा कार्यक्रम चलेगा। इसी के बाद रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट मिलेगी। लेकिन सूत्रों अनुसार आयोग जल्द से जल्द परिणाम जारी करने की कोशिश करेगा। ताकि प्रदेश में एक लाख भर्ती का अभियान 15 अगस्त 2023 तक पूरा किया जा सके। मध्यप्रदेश सरकार का 1 लाख भर्ती 15 अगस्त तक का टारगेट रखा है।
MP Patwari Exam Cut Off 2023- आशा करते हैं आपको एमपी पटवारी परीक्षा का अनुमानित कट ऑफ की जानकारी मिल चुकी है।