मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 घोटाला, ग्वालियर पुलिस ने किया रैकेट का पर्दाफाश
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा 2023 घोटाला: मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा जोरो शोरो से चल रही है। हर दिन दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। आवेदक कड़ी मेहनत करके परीक्षा में शामिल हो रहे है। परीक्षा हाल के बाहर माइक और कैमरा लेकर घूम रहे शिक्षकों को इंटरव्यू में बता रहे है कि किस स्तर का पेपर आ रहा है। कोई अभ्यर्थी कम नंबर आने के कारण मायुस है तो कोई अभ्यर्थी अच्छे नंबर आने पर खुश है। हर आवेदक जो फॉर्म भरता है वो चाहता है कि अपनी मेहनत और लगन से जल्द से जल्द सरकारी नौकरी हासिल करे लेकिन इन सब बातो के बीच हमे नक़ल गिरोह को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
आज की खबर सुनकर कई आवेदक दुखी होंगे लेकिन यह बदलते भारत की सच्चाई है कि कोई भी परीक्षा, चाहे वो स्कूल की हो या प्रतियोगी परीक्षा की, नक़ल की भेट चढ़ ही जाती है। आपको बता दें की मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा में पैसे लेकर पास करवाने वाले गिरोह हो ग्वालियर पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है। ग्वालियर पुलिस ने ही PMT परीक्षा से लेकर NHM स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा तक के नक़ल गिरोह का भंडाफोड़ किया था।
ग्वालियर पुलिस ने मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में 10 लाख रूपये लेकर पास करवाने वाले गैंग के 4 सदस्यों को पकड़ा है। इस रैकेट में आगरा, मुरैना और ग्वालियर के लोग शामिल है। इन शातिर बदमाशों ने आवेदक के अंगूठे का क्लोन बनाना सीख लिया है जिसके द्वारा ये किसी भी आवेदक की जगह अपने लड़के को बिठाकर परीक्षा दिलवा सकते है। ग्वालियर पुलिस ने यूपी के सिपाही के साथ चार लोगो को लैपटॉप और बायोमेट्रिक मशीन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर कई खुलासे हो सकते है।
एक और महत्वपूर्ण जानकारी