11 April 2023

MP स्कूल शिक्षा- कक्षा 5 एवं 8 की स्थगित परीक्षाओं की time table घोषित, टाइम टेबल जारी - mp news

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सरकारी स्कूलों में कक्षा पांच एवं कक्षा 8 की स्थगित की गई परीक्षाओं के आयोजन के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। 
MP स्कूल शिक्षा- कक्षा 5 एवं 8 की स्थगित परीक्षाओं की time table घोषित, टाइम टेबल जारी - mp news

MP RKS CLASS 5-8 EXAM TIME TABLE

  • कक्षा 5- गणित विषय का पेपर दिनांक 15 अप्रैल 2023 को दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक आयोजित होगा। 
  • कक्षा 8- गणित विषय का पेपर दिनांक 15 अप्रैल 2023 को दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक आयोजित होगा। 
  • कक्षा 8- संस्कृत विषय का पेपर दिनांक 17 अप्रैल 2023 को दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक आयोजित होगा। 

Read more

MP Board 5th 8th Maths & Sanskrit Paper Date Out

कक्षा पांचवी और आठवीं के गणित और संस्कृत के पेपर की तारीख घोषित कर दी गई है इनके साथ दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए होने वाले संगीत के पेपर की भी तारीख घोषित कर दी गई है। बता दें कि कक्षा आठवीं का संस्कृत का पेपर आयोजित होने के 1 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था एवं इसके बाद राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दोनों कक्षा के गणित के पेपर भी निरस्त कर दिए गए जिसके बाद विद्यार्थी कई दिनों से दोनों पेपर की तारीख के घोषित होने के इंतजार में थे। 

MP Board 5th 8th Maths & Sanskrit Time Table 

Class Subject Date Day
पांचवी (5th)गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)15 अप्रैल 2023शनिवार 
आठवीं (8th)गणित अथवा संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)15 अप्रैल 2023शनिवार 
आठवीं (8th)तृतीय भाषा – संस्कृत15 अप्रैल 2023सोमवार

MP Board 5th 8th Pattern 2023

शिक्षा सत्र के आरंभ होने से पहले ही पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित करने हेतु राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नए शिक्षा सत्र में दोनों ही कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं वहीं सभी विषयों के पेपर 68 अंक के होंगे एवं वार्षिक परीक्षा में 20 अंक अदवार्षिक परीक्षा एवं अभिषेक प्रोजेक्ट के भी जोड़े जाएंगे। क्योंकि इस वर्ष कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाओं को लेकर काफी विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी इसलिए नए शिक्षा सत्र में ऐसा ना हो इसे ध्यान में रखते हुए राज्य शिक्षा केंद्र ने सत्र शुरू होने के पूर्व ही गाइडलाइंस जारी कर दी हैं

इस मामले में राज्य शिक्षा केंद्र, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश से कहीं ज्यादा ईमानदार साबित हुआ है। 
MPBSE द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया था जबकि राज्य शिक्षा केंद्र बोर्ड के पैटर्न पर परीक्षाएं करा रहा था। दोनों में बड़ा अंतर है लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा की गोपनीयता को महत्व दिया एवं गोपनीयता भंग होने की स्थिति में पेपर स्थगित करके उन्हें दोबारा आयोजित कराने का जोखिम भरा फैसला लिया। माध्यमिक शिक्षा मंडल, यह हिम्मत नहीं दिखा पाया। एक शक्तिशाली और कमजोर प्रबंधन के बीच में यही अंतर होता है।

FAQs related to MP Board 5th 8th New Latest Time Table 2023

कक्षा पांचवी का गणित का पेपर कब होगा?

कक्षा पांचवी का गणित का पेपर 15 अप्रैल को होगा।

कक्षा आठवीं का संस्कृत का पेपर कब होगा?

कक्षा आठवीं का संस्कृत का पेपर 17 अप्रैल को होगा।