लाडली बहना योजान मैं फॉर्म भरने के बाद देखे फॉर्म स्वीकार हुआ या रिजेक्ट, अगर हुआ रिजेक्ट तो नहीं मिलेगा पैसा - e4you.in
लाडली बहना योजान मैं फॉर्म भरने के बाद देखे फॉर्म स्वीकार हुआ या रिजेक्ट, अगर हुआ रिजेक्ट तो नहीं मिलेगा पैसा, अगर आपका या आपके परिवार मैं किसी भी महिला का लाडली बहना योजना मैं आवेदन फॉर्म भर चूका हैं, तो आपको यह जानना बहुत जरुरी हैं, की आपका फॉर्म स्वीकार हुआ या रिजेक्ट जिससे आप समय रहते उसमे सुधार कर सके और योजना का लाभ ले सके, इस पोस्ट मैं हम सभी जानकारी देने वाले हैं, इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े
जैसा की आपको पता होगा योजना के अंतर्गत सभी पात्र महिलाओं को 10 जून से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक विडियो के जरिये बताया योजना के फॉर्म मात्र 10 दिन मैं लाडली बहना योजना के 54 लाख से ज्यादा आवेदन फॉर्म भरे जा चुके हैं, जो प्रदेश मैं पात्र कुल महिलाओं का 50 % हैं, ऐसा मैं यह जानना बहुत जरुरी हैं की हमारा फॉर्म रिजेक्ट तो नहीं हो गया आइये जानते हैं
लाडली बहना योजाना फॉर्म स्टेटस कैसे चेक करे ?
मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के फॉर्म का स्टेटस चेक करने के लिए, लाडली बहना पोर्टल लोंच किया हैं, जहा से योजना के बारे मैं सभी जानकारियाँ के साथ आवेदन फॉर्म पावती भी डाउनलोड की जा सकती हैं, इससे मोबाइल फ़ोन से देखा जा सकता हैं
- लाडली बहना योजना फॉर्म स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो cmladlibahna.mp.gov.in हैं
- योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर आवेदन की स्थिति पर क्लीक करना हैं
- क्लीक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको अपना स्टेटस चेक करने के लिए फॉर्म पंजीयन नंबर या आवेदिका महिला की समग्र आई. डी. दोनों मैं से कोई एक डालना हैं
- महिला का पंजीयन नंबर या समग्र आई. डी. डालने के बाद कैप्चर कोड डाले जैसे का तैसा इसके बाद खोजे पर क्लिक करे
- खोजे पर क्लीक करने के बाद आप आवेदिका महिला का आवेदन क्रमांक, नाम, समग्र आई. डी, जिला, आवेदन की स्थिति, संभाग, स्थानीय निकाय, ग्राम/जोन, वार्ड, परिवार समग्र आई. डी, आधार लिंक की स्थिति, DBT की स्थिति आदि
- इसके बाद आप आवेदन पावती भी डाउनलोड कर सकते हैं
तो इस पोस्ट मैं आपने जाना की कैसे लाडली बहना योजना आवेदन फॉर्म का स्टेटस पता चेक किया जाता हैं, और ऐसी जी रोचक जानकारियाँ पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े
- >>ReadMore