30 April 2023

अब बनाएं अपना निशुल्क पैन कार्ड आयकर विभाग ने दिए निर्देश – देखें क्या हैं तरीका Free PAN Card Apply Online

अब बनाएं अपना निशुल्क पैन कार्ड आयकर विभाग ने दिए निर्देश - देखें क्या हैं तरीका @IncomeTaxDepartment - e4you.in

@IncomeTaxDepartment

New PAN Card Apply Online: उन सभी लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी जो अपना एक नया पैन कार्ड बनाना चाहते हैं, जी हां आयकर विभाग ( Income Tax Department ) के द्वारा आप सभी का पैन कार्ड फ्री में बनाने का पोर्टल लांच कर दिया गया है। आप सभी को पता होगा कि अब देश में डिजिटल कार्ड का आ चुका है जैसे डिजिटल वोटर आईडी, डिजिटल आधार कार्ड और डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस है, ठीक इसी प्रकार से अब आयकर विभाग के द्वारा डिजिटल आधार कार्ड अर्थात E PAN बनाने की सुविधा शुरू कर दी गई है।

आयकर विभाग के द्वारा फ्री व निशुल्क पैन कार्ड बनाने के लिए e filling portal को लांच किया गया है जहां पर आप अपने आधार कार्ड और आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर के जरिए आसानी से नया पैन कार्ड बना सकते हैं। इस प्रकार का पैन कार्ड आप केवल 10 मिनट में तत्काल बना सकते हैं जो पूरी तरीके से आयकर विभाग के द्वारा और आधार कार्ड के द्वारा वेरीफाई होता है इसे आप अगर चाहे तो ₹50 भुगतान करके NSDL पैन सर्विस के जरिए मंगवा दे सकते हैं।

फ्री पैन कार्ड की खास बातें [ E PAN ]

  • यह पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग के द्वारा प्रमाणित व वेरीफाई होता है।
  • यह पैन कार्ड तत्काल 10 मिनट में बन जाता है।
  • यह पूरी तरीके से डिजिटल होता है और डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होता है।
  • यह पेपर लेस होता है।
  • इसे आप अपने घर पर भी मंगवा सकते हैं।
  • इसे बनाने के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।

Free PAN Card Apply Online | ऐसे बनाए फ्री नया पैन कार्ड

Step 1 – सबसे पहले भारत सरकार के आयकर विभाग ( Income Tax Department ) के द्वारा जारी की गई e filling 2.0 की ऑफिशियल वेबसाइट incometax.gov.in

Step 2  अब आप Instant E PAN विकल्प पर क्लिक करें।

Step 3 – अब आप Check Status/ Download PAN विकल्प पर दोबारा क्लिक करें।

Step 4 – अब आपको अपना Aadhar Card नंबर और PAN Card नंबर दर्ज करें।

Step 5 – अब आपको OTP दर्ज करें।

Step 6 – अब आपको Download E PAN पर क्लिक करना है उसके बाद आपका E PAN Card Download हो जाएगा।

आयकर विभाग ( Income Tax Department ) के द्वारा पैन कार्ड पर पासवर्ड दर्ज होता है जो आपका डेट ऑफ बर्थ यानि जन्मतिथि होता है जैसे 11202002

अगर आपको थोड़ी सी टेक्निकल जानकारी है तो आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आयकर विभाग की इस सुविधा का लाभ उठाते हुए Free PAN Apply Online कर सकते हैं और उसके बाद Free PAN Card Download भी कर सकते हैं।