03 April 2023

फेसबुक से पैसे कमाए - अर्न मनी फ्रॉम फेसबुक

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए | अर्न मनी फ्रॉम फेसबुक - हर महीने ₹40 हजार

Earn money from Facebook

Facebook money Mantra

13. अकाउंट मैनेज करके FB पर पैसे Earn करिए

कितना अच्छा होगा ना कि आप बस फेसबुक अकाउंट को मैनेज करके ही पैसे का सकें, लेकिन यह भी हो सकता है। जानते हैं कैसे!

जो बड़े बड़े Celebrities होते हैं उनके पास फेसबुक चलाने का समय नहीं होता लेकिन अपनी पहचान बनाए रखने के लिए उन्हें फेसबुक पर Active रहने की जरूरत होती है।

इस समस्या से बचने के लिए सेलिब्रिटी फेसबुक मैनेजर को हायर करते हैं जो उनके लिए फेसबुक पर Posts करते हैं।

आप भी Facebook Account Manager बन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं परंतु उनसे संबंधित जो भी गतिविधियां होती हैं उन्हें आपको फेसबुक पर पोस्ट करने की जरूरत होती है। इसके लिए आपको हर महीने सैलरी मिलती है जो इंटरव्यू के दौरान तय की जाती है।

इस मेथड की ज्यादा जानकारी;

FB Account को मैनेज करके पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैकोई भी इसे बेच सकता है
हर रोज़ कितना समय देना होगा1-2 घंटे मात्र
कितनी Investment करनी होगी कोई निवेश नहीं
कितनी कमाई होगी आपके अकाउंट की Age पर निर्भर करता है

FB अकाउंट को मैनेज करने के लाभ

  • बड़े बड़े लोगों के फेसबुक खाते आपको मैनेज करने को मिलते हैं। 
  • हर महीने आपको इसके लिए वेतन प्राप्त होता है। 
  • समाज में आपको सम्मान मिलता है।

फेसबुक अकाउंट को मैनेज करने में आने वाली समस्याएं

  • आपको Creative माइंड से सोचना पड़ेगा। 
  • Account को Active रखने के लिए आपको यूनिक Posts करते रहना होगा। 
  • फेसबुक के अलावा अन्य सोशल मीडिया खाते भी आपको ही मैनेज करने पड़ेंगे।

14. पर्सनल प्रोफाइल बेचकर फेसबुक से पैसा कमाइए

फेसबुक को समय नहीं दे पा रहे तो खाता बेचकर प्रति अकाउंट 20,000 से लेकर 90,000 रुपये तक कमाओ!

Digital Marketers जो होते हैं उन्हें Ads रन करने आदि जैसे कार्यों के लिए जब फेसबुक खाते चाहिए होते हैं तो वह पुराने Accounts को ही Preference देते हैं।

क्योंकि एक तो इसके Followers ज़्यादा होते हैं और दूसरा इसके डिलीट होने के चांस काफी कम होते हैं।

यदि आपके पास भी कोई पुराना फेसबुक खाता है तो आप उसे बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। जितना पुराना आपका खाता होगा उतनी अधिक आपकी कमाई होगी।

किसी भी सोशल मीडिया पर ही आप अपने Facebook Account के लिए Buyers को ढूंढ सकते हैं।

इस तरीके की ज्यादा जानकारी;

अकाउंट बेचकर पैसे कमाना किसके लिए अच्छा विकल्प हैCreative लोगों के लिए
हर रोज़ कितना समय देना होगा7-8 घंटे
कितनी Investment करनी होगी इन्वेस्टमेंट ज़रूरी नहीं है
कितनी कमाई होगी 10 से 30 हज़ार प्रति माह सैलरी

फेसबुक अकाउंट को बेचने के लाभ

  • एक बार में ही आपको पैसे मिल जाते हैं। 
  • पुराने जो Inactive अकाउंट हैं, उन सभी को बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं। 
  • पुराना अकाउंट होने पर आपकी कमाई अधिक होती है।

FB अकाउंट को बेचने में आने वाली समस्याएं

  • आपके साथ Fraud होने की संभावना बनी रहती है इसलिए अच्छे से जांच करके ही अपने अकाउंट को बेचें।
Hindi Video – Facebook Se Paise Kaise Kamaye

फेसबुक पर हर दिन 500 रुपए कमाने का तरीका

इस सेक्शन का टाइटल पढ़ते ही कुछ लोग सोच में पड़ गए होंगे कि फेसबुक जोकि साधारण सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, उससे हर दिन 500 और हर महीने 50,000 रुपये कैसे कमा सकते हैं?

तो आपको बता दें कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो फेसबुक से लाखों में कमाई कर रहे हैं। आप भी कमा सकते हैं लेकिन आपको इसमें थोड़ी ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

इसके लिए सबसे पहले तो एक फेसबुक पेज बना लें और उसमें किसी विशेष Audience को टारगेट करें। जैसे Foodie लोगों के लिए पेज। अपनी मेहनत में इसमें Quality Content को पोस्ट करें और बाद में Monetization के लिए इसमें आवेदन करदें।

अब आपको अपने पेज का ग्रुप भी बना लेना चाहिए और इसमें ज़्यादा से ज़्यादा Members को ऐड करें। इसके लिए आप अपने विषय से संबंधित अन्य Groups को जॉइन कर सकते हैं और वहां पर अपने ग्रुप का प्रमोशन कर सकते हैं।

जैसे ही आपके ग्रुप के मेंबर्स की संख्या अच्छी खासी हो जाती है तो विषय संबंधित ब्लॉग बना लें और वहां पर Posts लिखें। इसके बाद AdSense के लिए आवेदन करदें और वहां से भी कमाई शुरू करें।

इस प्रकार आप फेसबुक का इस्तेमाल करके बहुत सारे तरीकों से पैसा अर्न कर सकते हैं। अगर आप थोड़ा स्मार्ट हैं तो घर बैठे पैसे कैसे कमाए के तरीकों को भी जान सकते हैं।

फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?

फेसबुक पर पैसे मिलने यानि कमाने से पहले आपके पेज पर कम से कम 10,000 (10 हजार फॉलोवर्स) होने चाहिए। इसके अलावा फेसबुक पेज पर 60 सेकण्ड्स से ज्यादा लम्बे समय वाले कम से कम 5 वीडियोस रहने चाहिए।

क्या फेसबुक व्यूज के लिए पैसे देता है?

हां व्यूज के लिए फेसबुक पैसे देता है। आपके वीडियो पर जितने ज्यादा Views आएंगे आपको फेसबुक उतने ही ज्यादा पैसा देगा। औसतन वीडियोस पर 100,000 व्यूज आने पर फेसबुक 10-50 डॉलर देता है

क्या फेसबुक 1,000 फॉलोअर्स के लिए भुगतान करता है?

फेसबुक 1000 फॉलोवर्स होने पर 1 रूपया भी नहीं देता यानि भुगतान करता है। फेसबुक मोनेटाइजेशन चालू होने के लिए न्यूनतम 10,0000 फॉलोवर्स की जरुरत पड़ती है। यानी फेसबुक 10 हजार फोल्लोवेर्स हो जाने पर पैसे भुगतान करने लगता है।

प्रश्न उत्तर – फेसबुक से पैसा कमाए | Facebook Se Paisa Kamaye

फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकों को जानने के बाद बहुत सारे लोगों के मन में बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे। इन सभी सवालों के जवाब दिये बिना यह लेख अधूरा सा रहेगा। इस लिए हम कुछ सवालों के जवाब देने जा रहे हैं जो आपके मन में भी जरूर होंगे।

हम फेसबुक से कितना पैसा कमा सकते हैं?

यदि सच कहूं तो यह बात आपकी मेहनत पर निर्भर करती है कि फेसबुक से आप कितने पैसे कमा सकते हैं। अगर आप बढ़िया मेहनत करते हैं तो आपकी कमाई लाखों में भी हो सकती है।

FB से ज़्यादा कमाई करने के लिए क्या करना होगा?

ज़्यादा कमाई के लिए आपको Facebook पर यूनिक और ओरिजिनल कंटेंट को पब्लिश करना होगा जिससे लोग आपके कंटेंट से आकर्षित हो और अन्य लोगों के साथ वह आपके कंटेंट को सांझा करें।

फेसबुक पर कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका कौन सा है?

वैसे तो फेसबुक से पैसे कमाने के सभी तरीके अच्छे हैं लेकिन फेसबुक पेज बनाकर उसमें वीडियो अपलोड करने का तरीका सबसे बढ़िया है। इसके साथ-साथ कम जानकार लोगों के लिए Facebook Group भी एक बढ़िया तरीका साबित हो सकता है।

फेसबुक पैसे कैसे कमाता है?

फेसबुक कई तरीकों से पैसे कमाता है, जिसमे सबसे प्रमुख तरीका Facebook Ads यानि इसका Advertising Platform माना जाता है। क्योंकि FB की पूरी कमाई का 98% Revenue इसकी विज्ञापन नेटवर्क से ही आता है।

क्या हम फुल-टाइम फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं?

शुरुआत में आपको इसे फूल टाइम नहीं अपनाना चाहिए। जब फेसबुक से आपकी कमाई अच्छी खासी होने लगे तब आप इसे फुल टाइम के रूप में अपना सकते हैं

अपने फेसबुक पेज और ग्रुप को डिलीट होने से कैसे बचाएं?

यह कार्य बहुत ही आसान है। आपको केवल फेसबुक की कम्युनिटी Guidelines का पालन करना होता है जिससे आपका पेज या ग्रुप डिलीट होने से सुरक्षित रहते हैं।

निष्कर्ष

बहुत सारे लोग Facebook पर हर रोज़ आते हैं और अपना टाइम Waste करके चले जाते हैं। इन सब से हटकर आपको इन तरीकों को अपना कर फेसबुक का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करना चाहिए।

यदि आपको लगता है कि यह काम मुश्किल हैं तो आपको बता दें कि आप कोई भी काम करलें मुश्किलें तो सभी में आएंगी। लेकिन सफलता केवल उसी को मिलती है जो मेहनत करता है।

ऊपर हमने आपको फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे कारगर तरीके बता दिए हैं जिनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी तरीका अपना सकते हैं।

आपको यदि इस लेख में बताई गई जानकारी Useful लगती है तो इसे अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह लोग भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा यदि आपको फेसबुक से पैसे कैसे कमाए से जुड़े किसी तरीके में संदेह है या कोई समस्या आती है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हम आपकी हर समस्या का निवारण करने की कोशिश करेंगे।

ReadMore