Solar Rooftop Yojana : सिर्फ 500 रुपये में लगवाएं अपने छत पर सोलर पैनल, बिजली बिल में मिलेगी राहत, ऐसे करें आवेदन » mama ji naukari adda
Solar Rooftop Yojana : रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। जिसके चलते आम लोगों के लिए बचत करना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में आप चाहे तो एक और तरीके अपना कर बचत कर सकते है दरसल आप अपनी छत पर सोलर पैनल लगवा कर बिजली की बचत कर सकते हैं। एक किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने हेतु आपको 36100 रुपए खर्च करने होंगे। यदि इससे उत्पादित बिजली आपकी खपत से ज्यादा होती है तो इसे डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां खरीदेंगी। अतः इससे आपको आमदनी भी हो सकती है।
Solar Rooftop Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया
Solar Rooftop Yojana हेतु दक्षिण बिहार के उपभोक्ताओं को http://sbpdcl.co.in एवं उत्तर बिहार वालों को http://nbpdcl.co.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही इसके लिए 500 रुपए शुल्क जमा करना होगा। बता दें कि अभीतक 7000 लोग आवेदन कर चुके है। और इसकी जांच भी शुरू हो चुकी है। बिजली उपभोक्ताओं की मंजूरी मिलते ही एजेंसी के अधिकारी सोलर लगाने की जगह, सूर्य की रोशनी आदि की जांच कर इसका रिपोर्ट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को देंगे। इसके बाद डिस्ट्रीब्यूशन कंपनिया टेक्निकल जांच कराएगी। और फिर चयनित उपभोक्ताओं को पैसे जमा करने होंगे। तब जाकर सोलर पैनल लगेगा।
Solar Rooftop Yojana के आवेदन हेतु आवेदन शुल्क की जानकारी
बता दें कि 5 वर्ष तक Solar Rooftop Yojana वाली एजेंसी ही नि:शुल्क मेंटेंनेंस करेगी। इसके बाद उपभोक्ता मेंटेनेंस शुल्क देंगे। बिजली कम्पनी की वेबसाइट पर उपभोक्ता नम्बर डालते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। और फोटो, पहचान पत्र एवं बिजली बिल अपलोड कर 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने के बाद उनका आवेदन प्रक्रिया में आ जायेगा। फिर उन्हें बिजली कंपनी में सूचीबद्ध वेंडरों में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा। फिर एजेंसी स्थल का निरीक्षण करेगी और सोलर प्लांट लगाने की स्वीकृति देगी। आप अपने निजी परिसर में 1-10Kw, जबकि हाउसिंग सोसाइटीज में 500Kw क्षमता तक का सोलर पावर प्लांट लगवा सकेंगे।
Solar Rooftop Yojana में कितना मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी
यदि आप 3Kw तक का सोलर पावर प्लांट लगवाते है तो 65% एवं उससे अधिक क्षमता के लगवाते है तो सरकार 45% अनुदान देगी। और चयनित वेंडर 5 सालों तक इसका रखरखाव करेगी। वैसे सोलर पैनल सामान्यत: 25 वर्षों तक कार्य करता है। वहीं चयनित उपभोक्ता को अपने हिस्से की राशि का भुगतान 2 किस्तों में सीधे वेंडर के खाते में करनी होगी। पहली किस्त की 80% राशि हस्ताक्षर के साथ एडवांस देन होगा। जबकि दूसरी किस्त के 20% राशि आवश्यक सामग्री डिलिवरी करने के बाद भुगतान करनी होगी। हालांकि इसमें सरकार अनुदान भी दे रही है।
- ये भी पढ़ें….