MP Board Result 2023: माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त, इस तारीख को आएगा रिजल्ट - E4you.in
MP Board Result 2023: माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त, इस तारीख को आएगा रिजल्ट
MP Board Result 2023: मध्य प्रदेश में 10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं. ऐसे में अब परीक्षा दे चुके छात्रों के मन में सवाल है कि उनके नतीजे कब तक जारी किए जाएंगे.
हम आपको इससे जुड़ी जानकारी यहां देने जा रहे हैं. गौरतलब है कि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थीं. वहीं 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक चली थी.
फिलहाल एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग की जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार कॉपियों की चेकिंग बोर्ड की ओर से अप्रैल माह में पूरी कर ली जाएगी. ऐसे में नतीजे मई माह में घोषित किए जाने की पूरी संभावना है.
प्रेस कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से घोषित होंगे रिजल्ट
बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से घोषित किया जाएगा. 12वीं में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे. जिसे छात्र अपने रोल नंबर और आवेदन क्रमांक की मदद से देख सकेंगे.
पिछले साल कैसा था रिजल्ट
एमपी बोर्ड 12वीं के पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो वर्ष 2022 में 12वीं में कुल 72.72 फ़ीसदी छात्र पास हुए थे. जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत पर 70.64 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 69.94 फ़ीसदी था.