1 एकड़ जमीन से 80 लाख रुपए कमाओ ,इस फल की खेती करके
कौन से फल की खेती करके ₹80 लाख कमा सकते हैं 1 एकड़ जमीन से
अपना दिल थाम कर बैठिए क्योंकि आप जानने वाले हैं कि किस फल की खेती करके आप 80 लाख रुपए कमा सकते हैं 1 एकड़ जमीन से जिस फल की खेती करके आप 80 लाख रुपए कम आओगे 1 एकड़ जमीन से उस फल का नाम कीवी फल है आप में से ज्यादातर किसान भाइयों ने इसका नाम नहीं सुना होगा और जिन किसान भाइयों ने इसका नाम सुना होगा उन्हें आसानी से पता होगा कि इसकी बाजार में कितनी ज्यादा कीमत होती है इस फल का उपयोग ज्यादातर वह लोग करते हैं जिन्हें कोई ना कोई बीमारी है क्योंकि इस फल का सेवन करने से शरीर के अंदर ब्लड की मात्रा बहुत जल्दी बढ़ती है इस फल का उपयोग ज्यादातर वह मरीज करते हैं जिनको डेंगू हो गया हो इसी के साथ में कोई ऐसी बीमारी हो जिससे उनके शरीर में खून की कमी आ गई हो खून की कमी बहुत जल्दी पूरी हो जाती है कीवी फल का सेवन करने से इस वजह के कारण इसकी बाजार में बहुत ज्यादा कीमत होती है तो अब आपने उस फल के नाम के बारे में जान लिया है जिससे आप 8000000 रुपए की कमाई कर सकते हो और उसके उपयोग के बारे में भी जान लिया है तो चलिए अब कीवी फल की खेती के बारे में जानते हैं
कीवी फल की खेती के लिए कैसे वातावरण की आवश्यकता होती है
कीवी फल की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए कैसे वातावरण की आवश्यकता होती है ताकि आप उस हिसाब से जरूरी चीजों की व्यवस्था करके आसानी से उसकी खेती कर सकूं सबसे पहले आपको मिट्टी के पीएच का ध्यान रखना होगा तो कीवी फल की खेती के लिए मिट्टी का पीएच 5:00 से लेकर 6:00 के बीच में होना चाहिए वही बात करें तापमान के बारे में तो आप जिस समय कीवी फल के पौधे का रोपण करोगे उस समय तापमान कम से कम 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं जाना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाना चाहिए वही बात करें मिट्टी के बारे में तो लगभग आप भारत में पाई जाने वाली हर किस्म की मिट्टी में कीवी फल की खेती कर सकते हो तो इस लेख को यहां तक पढ़ी लेने के बाद में आपने कीवी फल की खेती के लिए जरूरी वातावरण के बारे में जान लिया है यदि आपके इलाके में यह वातावरण है तो आपकी भी फल की खेती करना शुरू कर सकते हो अन्यथा आप को आगे तरीका बताया जाएगा जिसकी सहायता से आप आपके इलाके में भी कीवी फल की खेती कर सकोगी यदि ऐसा वातावरण नहीं है आपके इलाके में तो भी ।
कीवी फल की खेती कैसे करें
कीवी फल की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार इसकी खेती कैसे करी जाती है ताकि आपको हिसाब से सारी चीजों की व्यवस्था करके इसकी खेती के लिए जरूरी व्यवस्था कर सको कीवी फल की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की जुताई कर लेनी है दो से तीन बार जब आप एक बार अपने खेत की जुताई कर लोगे फिर उसके बाद में आपको कीवी फल के पौधे लगाने के लिए जरूरी तैयारी करना शुरू कर देना है आपको गड्ढे को देने हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक लाइन बनानी होगी ध्यान रखिएगा आपको एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी करीब 4 मीटर के आसपास रखनी है फिर आप जब यह लाइन बना लोगे तो इस लाइन पर आप जो पौधा लगाओगे उसकी आपको एक पौधे से दूसरे पौधे की बीच की दूरी करीब 5 मीटर रखनी है इस हिसाब से आपको गड्ढे खोद लेने हैं गड्ढे खोदने के बाद में आपको उस गड्ढे में छोटा गड्ढा और करना है फिर उसमें आपको की भी का पौधा लगाना है अब टीवी का पौधा भी आप दो तरीके से लगा सकते हो यहां तो आप बाजार से सीधा पौधा खरीद कर ला सकते हो या बीज से तैयार करके लगा सकते हो यदि आप बीज से तैयार करके पौधा लगाओगे तो उससे आपको फल लेने में 7 से 8 वर्ष का समय लग जाएगा और यदि आप सीधे नर्सरी से पौधा खरीदोगे तो उससे आपको 3 वर्ष के बाद में ही फल मिलना शुरू हो जाएगा आप अपनी सहूलियत के हिसाब से देख सकते पौधा लगाते समय आपको इस बारे में ध्यान रखना है कि आपको 5 मादा के पौधे लगाने हैं और एक नर का पौधा लगाना है ऐसा तभी संभव हो सकता है जब आप नर्सरी से पौधे खरीदते हो यदि आप बीज से पौधे तैयार करोगे तो आपको यह परख नहीं रहेगी आगे आप जानोगे कि कीवी फल की खेती करने का सही समय कौन सा है
कीवी फल की खेती करने का सही समय कौन सा है
कीवी फल की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए सही समय कौन सा है ताकि आप उसे सबसे जरूरी तैयारी कर सकूं जो लोग कीवी फल की खेती करते हैं उनका कहना है कि आप 15 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी के बीच में कभी भी कीवी फल की खेती कर सकते हो आगे आप जानोगे कि कीवी के पौधे से फल मिलने में कितना समय लग जाता है
कीवी के पौधे से फल कितने समय बाद मिलता है
टीवी की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपको उससे फल कितने दिनों में मिल जाएगा ताकि आपको हिसाब से सारी व्यवस्था कर सकूं यदि आप सीधा बाजार से कीवी का पौधा खरीद का लगाते हो तो उससे आपको 3 वर्ष बाद में ही फल मिलने लग जाएगा और यह फल आपको लगातार अगले 10 वर्षों तक मिलने वाला है
कीवी की खेती करने में कितनी लागत आती है
कीवी फल की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसमें आपकी कितनी लागत आने वाली है ताकि आप उसके लिए सारी जरूरी तैयारी कर सकूं सबसे पहले बाजार से आपको इसके पौधे खरीदने होंगे तो 1 एकड़ जमीन में करीब कीवी फल के 400 पौधे लग जाते हैं बाजार में एक कीवी फल के पौधे की कीमत ₹150 के आसपास होती है हिसाब से देखा जाए तो ₹7000 की लागत केवल आपको पौधे खरीदने में आ जाएगी इसके बाद में आपको अपने खेत की तैयारी भी करनी है और भी जरूरी चीजों की व्यवस्था करनी है तो उन सभी की लागत को जोड़ा जाए तो आप को पहले वर्ष करीब ₹150000 की लागत आने वाली है फिर उसके अगले वर्ष आपको केवल ₹20000 की लागत ही आएगी यदि 3 वर्षों की कीवी फल की लागत जोड़ी जाए तो यह आपको करीब ₹200000 आने वाली है उसके बाद में फिर आपको फल मिलना शुरू हो जाएगा ।
कीवी फल की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है
कीवी फल की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप इसे करके कितना मुनाफा कमा सकते हो ताकि आप उस हिसाब से सारी जरूरी चीजों की व्यवस्था कर सकूं यदि आपकी भी पल के पौधे की खेती करते हो तो पहले आपको यह जानना चाहिए कि आपको इससे एक पौधे से कितना उत्पादन मिलेगा आपको एक पौधे से करीब 80 किलो उत्पादन मिलेगा 1 वर्ष में तो आपके पास में कीवी फल के करीब 400 पौधे हैं इस हिसाब से देखा जाए तो आपको करीब 32000 किलो उत्पादन मिलेगा 1 वर्ष में कीवी के पौधों से बाजार में कीवी फल का रेट ₹250 किलो के आसपास रहता है तो इस हिसाब से देखा जाए तो करीब आपको 80 लाख रुपए की कमाई हो जाएगी यदि आपको 10 वर्ष भी लगातार इसी तरह फल मिलता रहता है तो आप करीब 8 करोड रुपए की कमाई कर सकते हो कीवी फल की खेती करके
किसी भी जगह कीवी फल की खेती कैसे करें
यदि आप जिस इलाके में कीवी फल की खेती करना है की इच्छा कर रहे हो और वहां का वातावरण इसके मुताबिक नहीं है तो आपको चिंतित नहीं होना है आपको कृषि अनुसंधान केंद्र जाना है और वहां पर जाकर कृषि वैज्ञानिकों से इससे संबंधित बात करना है वह आपको जरूरी सलाह देते हैं जिससे कि आप कीवी फल की खेती कर सकोगे अपने मनचाहे इलाके में इसलिए को कोई यहां तक पढ़े लेने के बाद में आपने जान लिया है कि आप किस फल की खेती करके 80 लाख रुपए कमा सकते हो 1 एकड़ जमीन से