20 March 2023

Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023

Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023: वोटर कार्ड बन गया लेकिन घर नहीं आया तो ऐसे करे शिकायत करें, वोटर कार्ड सीधे आयेगा आपके घर?

Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023: क्या आपका भी वोटर कार्ड बनकर तैयार हो गया है लेकिन अभी तक आपके घर पर नहीं आया है? तो आपके परेशान या हताश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आये है जिसके तहत हम आपको Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023 के बारे मे बतायेगे।

आपको बता दें कि, Voter ID Card Not Received Problem Solution के तहत आपको अपनी इस समस्या की शिकायत करने के लिए आपको अपने साथ अपना Generated EPIC No या फिर आवेदन संख्या को साथ मे रखना होगा ताकि आप आसानी से शिकायत कर सकें।

वोटर कार्ड बन गया लेकिन घर नहीं आया तो ऐसे करे शिकायत करें, वोटर कार्ड सीधे आयेगा आपके घर – Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023?

भारतीय निर्वाचयन आयोग द्धारा वोटर कार्ड बनने के बाद घर पर वोटर कार्ड ना आने की समस्या का समाधान करने के लिए Voter Helpline App को लांच किया गया है जिसकी मदद से आप अपनी इस शिकायत को दर्ज कर सकते है और इसीलिए हम, अपने इस आर्टिकल मे आपको विस्तार से Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023 के बारे में बतायेगे।

आपको बता दें कि, Voter ID Card Not Received Problem की शिकायत करने के लिए आपको Voter Helpline App की मदद से ऑनलाइन शिकायत करनी होगी जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी एंव प्रक्रिया के बारे मे हम आपको बतायेगे ताकि आप आसानी से इसकी शिकायत कर सकें।

अन्त, आर्टिकल के अन्त मे हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

How to Lodge Your Voter ID Card Not Received Problem Complaint?

यदि आपका भी वोटर कार्ड बन चुका है लेकिन अभी तक आपके पते पर नहीं भेजा गया है तो आप इसकी शिकायत कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –

Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023 के तहत इसकी शिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के Google Play Store मे आना होगा,
अब आपको सर्च बॉक्स मे Voter Helpline App को टाईप करना होगा सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपको एप्प मिल जायेगा जिसे आपको डाउनलोड एंव इंस्टॉल कर लेना होगा,
इसके बाद आपको एप्प को ओपन करना होगा जिसके बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुल जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023

अब यहां पर आपको Explore / Menu का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपको कुछ नये विकल्प देखने को मिलेगे जो कि, इस प्रकार से होेंगे –

Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023

अब आपको यहां पर Lodge Grievance के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका ग्रीवेंश फॉर्म खुल जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023

अब आपको इस शिकायत फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा और
अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपकी शिकायत संख्या मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा ताकि आप अपनी शिकायत का स्टेट्स चेक कर सकें आदि।
अन्त, इस प्रकार यदि आपका वोटर कार्ड बनने के बाद भी आपके घर पर नहीं आता है तो आप इसकी शिकायत करके अपने वोटर कार्ड को घर पर मंगवा सकते है।

How to Check Voter ID Card Not Received Problem Complaint Status?

वोटर कार्ड घर पर ना आने को लेकर की गई शिकायत का स्टेट्स चेक करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023 के तहत दर्ज की गई शिकायत का स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Voter Helpline App को ओपन करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023
अब यहां पर आपको Explore / Menu का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपको कुछ नये विकल्प देखने को मिलेगे जो कि, इस प्रकार से होेंगे –
Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023
अब यहां पर आपको Check Status of Grievance का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023
अब आपको यहां पर आपकी Complaint ID दिखा दी जायेगी जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
क्लिक करने के बाद आपको आपकी शिकायत का स्टेट्स दिखा दिया जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023
अन्त, इस प्रकार आप सभी अपनी – अपनी शिकायत का स्टेट्स चेक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है आदि।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी अपनी – अपनी शिकायत का स्टेट्स चेक कर सकते है औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

समीक्षा
अपने इस आर्टिकल में हमने आप सभी युवाओ, पाठको एंव नागरिको को वोटर कार्ड बनने के बाद भी घर ना आने की समस्या के समाधान के लिए आपको ना केवल Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको शिकायत करने और शिकायत का स्टेट्स चेक करने के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, आर्टिकल के अन्त में हमें उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।
Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023 – Highlights
Name of the App Voter Helpline App
Name of the Article Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023
Type of Article Latest Update
Mode of Complaint Online
Mode of Complaint Status Check Online
Charges of Complaint NIL
Detailed Information Please Read the Article Completely.

FAQ’s – Voter ID Card Not Received Problem Solution 2023


How to get PAN card from voter ID?
Documents Required for PAN Card Application by HUFs and Individuals (Being Citizens of India) Documents accepted as Proof of Identity – Copy of: Voter's ID card. Passport. ... Documents accepted as proof of Address – Copy of: Electricity Bills. Landline connection Bills. ... Documents accepted as Proof of Date of Birth –

What is epic national identification number?
The EPIC number is the voter ID card number. EPIC stands for Electors Photo Identification Card.