देने जा रहे पटवारी एग्जाम, फॉलो करें एक्सपर्ट की ये टिप्स - MP Patwari Exam Tips - e4you
MP Patwari Exam Tips 2023 : इस समय प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पटवारी भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम चल रहा है। ये भर्ती कार्यक्रम मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB) द्वारा कराया जा रहा है। बता दें इस बारे एमपी पटवारी भर्ती के लिए रिकॉर्ड तोड़ 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन आए है। इसलिए एक बात तो निश्चित है परीक्षा में कॉम्पिटिशन बहुत तगड़ा होने वाला है। वही एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बार लाखों ऐसे अभ्यर्थियों ने भी फॉर्म भरें है। जिनकी शैक्षणिक योग्यता काफी उच्च लेवल की है। जिन में इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक से लेकर एमबीए एवं पोस्ट ग्रेजुएट छात्र भी शामिल हैं। लेकिन इस बीच आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए है। जो मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा के दौरान आपके बड़े काम आ सकती है।
Follow Google News | Click Star |
MP Patwari Exam Tips 2023
तसल्ली से पढ़ें पेपर:- परीक्षा शुरू होने से पहले सभी अभ्यर्थियों को 10 मिनट का समय दिया जाएगा। ये समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए होगा। इसलिए पहले तसल्ली से पेपर पढ़े।
कठिन प्रश्नों को स्किप करें:- प्रश्न पत्र को पढ़ने के दौरान कठिन प्रश्नों ध्यान में रखें और पहले सरल-सरल प्रश्नों को हल करने पर ध्यान दें।
इंग्लिश में भी पढ़ें पेपर:- मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती का पेपर द्विभाषी होगा। जिस में इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में पेपर दिया जाएगा। कई एग्जाम में देखा गया है कि, हिंदी वाले फॉर्मेट में प्रश्नों में गलतियां देखने को मिली है। इसलिए पेपर हल करने के लिए इंग्लिश वाले फॉर्मेट पर ध्यान दें। खासकर मैथ और रिजिनिंग के प्रश्नों में। हालांकि जरूरी नहीं है कि, सभी छात्रों की इंग्लिश बेहतरीन हो। ऐसे में आप मैथ और रिजिनिंग के संख्या वाले प्रश्नों का मिलान कर सकतें है।
परीक्षा के दिन रहे रिलेक्स:- ज्यादातर छात्रों को देखा गया है। वह परीक्षा के दिन भी अपनी तैयारी बरकरार रखतें है। एक रिसर्च के मुताबिक परीक्षा के दिन छात्रों को अपने दिमाग को आराम देना चाहिए। ऐसा करने से प्रश्नों के भूलने की संभावना बेहद कम हो जाती है।
परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने का समय
जानकारी के लिए बता दें इस बार मध्यप्रदेश पटवारी वेकैंसी के लिए अधिक संख्या में आवेदन आने के कारण परीक्षा का आयोजन कही दिनों तक चलेगा। यानी परीक्षा 15 मार्च से 15 अप्रैल तक दो शिफ्टों में आयोजित की जांएगी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 से 12 होगा। जबकि दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर ढाई से साढ़े पांच बजे तक रहेगा।