18 March 2023

लाडली बहना satna nagar nigam - 07672-228818, फैक्स-07672-224799 ईमेल आईडी-commsatna@mpuban.gov.in

सतना में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023" योजना का शुभारंभ


कार्यालय नगर पालिक निगम, सतना (म.प्र.) Office of the Municipal Corporation, Satna (M.P.)

गायत्री मंदिर, डायवर्सन रोड, सतना -

टेली.: 07672-228818, फैक्स-07672-224799 ईमेल आईडी-commsatna@mpuban.gov.in

सतना, 13 मार्च ।

-:: आम सूचना ::-

प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ एवं पोषण में सतत् सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका को सुदृढ़ करने एवं महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 05.03.2023 को “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023" योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत पात्र महिलाओं के खाते में 1000 रूपये प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से प्रदान किये जावेंगे। योजनान्तर्गत आवेदन पत्र आगामी 25 मार्च 2023 से भरे जा सकेंगे। योजनान्तर्गत आवेदन किये जाने हेतु हितग्राही का समग्र ई.के. वाय. सी होना आवश्यक है। समग्र ई.के. वाय. सी. किये जाने हेतु 04 विकल्प उपलब्ध है।

1. लोक सेवा केन्द्र पोर्टल ।

2. एम. पी. ऑनलाइन ।

3. कामन सर्विस सेंटर सी.एस.सी. सेंटर।

4. समग्र पोर्टल ।

हितग्राही स्वयं के द्वारा भी समग्र पोर्टल के माध्यम से ई. के. वाय. सी. सत्यापन हेतु अनुरोध भेज सकते हैं। हितग्राही www.samagra.gov.in का उपयोग कर ई.के. वाय. सी. हेतु उपलब्ध विकल्प का चयन के माध्यम से ई. के. वाय. सी. सत्यापन की कार्यवाही कर सकते हैं। जिसका सत्यापन निकाय स्तर पर किया जावेगा योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु समग्र की ई.के. वाय.सी. अति आवश्यक है। श्रीमान् आयुक्त नगर पालिक निगम सतना द्वारा निगम क्षेत्रान्तर्गत निवासरत समस्त आमजन से समग्र ई. के. वाय. सी यथाशीघ्र कराने हेतु अपील की गई है। जिससे कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया जा सके।

अनिल श्रीवास्तव

(जनसम्पर्क अधिकारी) नगर पालिक निगम सतना (म.प्र.)