13 March 2023

Route and stoppages of Rewa Itwari Express changed

Indian Railways: रीवा इतवारी एक्सप्रेस के रूट और स्टॉपेज बदले, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

  • News by : E4you.in

प्रतीकात्मक फोटाे.

रीवा: यात्रीगण कृपया ध्यान दें रेलवे ने विंध्य को महाराष्ट्र और विशेष तौर से नागपुर से जोड़ने वाली ट्रेन रीवा इतवारी एक्सप्रेस को लेकर कई बदलाव किए हैं. रेलवे द्वारा किए गए बदलाव के तहत पश्चिम मध्य रेलवे अब पातालकोट एक्सप्रेस, पेंचव्हेली पैसेंजर सहित छिंदवाड़ा-बैतूल पैसेंजर को अब नए रूट से चलाने जा रहा है. यह ट्रेन सिवनी जिले से चलाई जाएंगी.

विंध्य को नागपुर से जोड़ने वाली विंध्य की महत्वपूर्ण ट्रेन रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को लेकर भी कई बदलाव किए गए हैं. जिसमें रूट बदलाव भी शामिल है. रीवा को नागपुर से जोड़ने वाली ट्रेन रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को हफ्ते में चार दिन छिंदवाड़ा से होते हुए चलाने की अनुमति रेलवे विभाग ने जारी कर दी है.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रीवा इतवारी एक्सप्रेस हफ्ते में चार दिन रीवा, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, चौरई, छिंदवाड़ा, रामकोना, सावनेर से चलेगी. अब तक यह ट्रेन इतवारी से नैनपुर, जबलपुर होते हुए रीवा तक जाती थी. लेकिन, इन दिनों इस ट्रेन को छिंदवाड़ा से होते हुए चलाने की मांग की जा रही थी. पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेंचव्हेली एक्सप्रेस को भी सिवनी तक चलाने की मांग पिछले कई दिनों से की जा रही थी.

समय सारिणी भी जारी
रेलवे ने पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेंचव्हेली एक्सप्रेस को सिवनी तक चलाने की मांग को भी मान लिया है. अब पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन जबलपुर, कच्छपुरा, गढ़ा, नैनपुर, बालाघाट होते हुए गोंदिया तक चलेगी. बड़ी बात ये है कि विभाग ने ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति के साथ ही समय सारिणी भी जारी कर दी है. जिससे यात्री किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति में न रहें और वे अपने नए स्टॉपेज के बारे में और रेलवे से जुड़ी ट्रेनों के अपडेट के बारे में समय रहते जान सकें.