पढ़िए सीधी रीवा की बड़ी खबरे, फटाफट – e4you
1.रीवा शहर के अंदर बड़ा हादसा टल गया पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार की रात करीब 1 बजे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की तरफ से एक कोयले से लदा ट्रेलर शहर में दाखिल हुआ। वह छोटी पुल पार कर ढेकहा की तरफ जा रहा था। तभी मोड में ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई।
2.रीवा जिले में तेजी से जल स्तर गिरता देख 15 जुलाई तक नलकूप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बताया गया कि जिले में विभिन्न कार्यों के लिए भू-गर्भीय जल स्त्रोतों के अत्याधिक दोहन होता है। साथ ही तापमान बढ़ने के साथ जल स्तर में तेजी से गिरावट होती है। पेयजल संकट के कारण कलेक्टर मनोज पुष्प ने पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों के तहत जिले को जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है
1.सीधी शनिवार को तेज रफ्तार बल्कर ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे डायल हंड्रेड वाहन की मदद से उसे इलाज के लिए नजदीकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा
2.सीधी में कांग्रेस का हल्ला बोल आंदोलन शुक्रवार को जिले के पूजा पार्क में किया इसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे है।