14 March 2023

जानिए कोई स्कूल PM SHRI School के रूप में शॉर्टलिस्ट है या नही, चेक करें ?

PM Shri School List - PM श्री स्कूल के रूप में चयनित विद्यालयों की सूची यहाँ देखिये

PM SHRI School Yojana : PM Schools for Rising India
PM SHRI School Selection Process : “PM SHRI" योजना अंतर्गत शॉर्टलिस्ट किये गए स्कूलों को करना होगा PM SHRI School Portal पर आवेदन 

जानिए कोई स्कूल PM SHRI School के रूप में शॉर्टलिस्ट है या नही, चेक करें  ? 

PM SHRI School Yojana क्या है?

PM SHRI School (PM Schools for Rising India) भारत सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है, इसके अंतर्गत KVS और NVS सहित केंद्र सरकार/राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार/स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित 14500 से अधिक स्कूलों को PM SHRI School के रूप में विकसित करना है. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.इन स्कूलों को विकसित करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को अच्छी भौतिक सुविधाओं के साथ सीखने के लिए उपयुक्त संसाधन तथा एक उत्साहपूर्ण माहौल उपलब्ध करना है.

The Six Pillars of PM SHRI Schools

PM SHRI SchoolsSelectionMethodology

PM SHRI Schools : Minimum benchmarks for short-Listing

Challenge method criteria for Selection of PM SHRI Schools. 

PM Shri School List - PM श्री स्कूल के रूप में चयनित विद्यालयों की सूची जारी 

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश क्रमांक/PM SHRI/485 भोपाल दिनक 13/03/2023 के अनुसार भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा PM SHRI School के रूप में चयनित विद्यालयों की सूची जारी की गई है.

“PM SHRI " योजना का कियान्यवयन के सम्बन्ध में लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश कमांक/ पीए/अपर संचालक / समग्र / 2022 /2288 भोपाल दिनांक 07/11/2022 के अनुसार निर्देश इस प्रकार है -

शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अत्यंत महत्वकांक्षी योजना "PM SHRI" लॉच की गई है योजना के क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार एवं शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के मध्य योजना को क्रियान्वयन हेतु एम.ओ.यू. किया जा चुका है ।

जिला शिक्षा अधिकारी रहेंगे "PM SHRI" योजना के नोडल अधिकारी - "PM SHRI" योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला स्तर पर नोडल अधिकारी रहेंगे, एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सेकेन्ड्री उनको योजना के क्रियान्वयन में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे । आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

प्रत्येक ब्लॉक में दो "PM SHRI" स्कूल - “PM SHRI" योजना के अन्तर्गत जिले के प्रत्येक ब्लॉक के अधिकतम दो विद्यालय का चयन होगा जिसमें एक प्राथमिक / मिडिल एवं एक सेकेण्ड्री / सीनियर सेकेण्ड्री विद्यालय होगा विद्यालय के चयन हेतु बैंचमार्क निर्धारित किए गए हैं, जिसके आधार पर विद्यालय शॉर्टलिस्ट होंगे. 

“PM SHRI" चयन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन - तदुपरांत इन विद्यालयों द्वारा “PM SHRI" चयन पोर्टल पर दूसरे लिस्टेड विद्यालयों द्वारा आवेदन किया जाएगा। चयन का निर्धारण प्रत्येक बैंचमार्क के लिए निर्धारित अंक के आधार पर होगा । आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी शॉर्टलिस्ट विद्यालयों का अनिवार्यतः रजिस्ट्रेशन "PM SHRI " पोर्टल पर करवाएंगे । "PM SHRI" योजना का संक्षिप्त विवरण, विद्यालय चयन प्रक्रिया तथा चैलेंज पैरामीटर तथा अंक का विवरण संलग्न है । 

Minimum benchmarks for short-Listing of schoors 

स्कूल द्वारा पूरे किए जाने वाले न्यूनतम बेंचमार्क इस प्रकार हैं:

1. विद्यालय का अपना पक्का भवन अच्छी स्थिति में होना चाहिए।

2. बैरियर फ्री एक्सेस-रैंप।

3. स्कूल सुरक्षा उन्मुख होना चाहिए।

4. प्रारंभिक (कक्षा 1-5/1-8) स्तर और वरिष्ठ . स्तर पर विद्यार्थियों का नामांकन माध्यमिक (कक्षा 6-12/6-10/1-10/1-12) स्तर श्रेणी के लिए राज्य के औसत नामांकन से अधिक होना चाहिए।

5. स्कूल में लड़के और लड़कियों के लिए कम से कम एक अलग शौचालय होना चाहिए।

6. विद्यालय में पेयजल की सुविधा होनी चाहिए।

7. स्कूल में अलग से हाथ धोने की सुविधा होनी चाहिए।

8. सभी शिक्षकों के पास मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार फोटो पहचान पत्र होना चाहिए।

9. बिजली की आपूर्ति चालू हालत में होनी चाहिए। जे। स्कूल में पुस्तकालय / पुस्तकालय कोने की सुविधा / खेल उपकरण होना चाहिए।

चरण -1 के शॉर्ट-लिस्टेड स्कूल निर्धारित समय सीमा में पीएम श्री स्कूल चयन पोर्टल पर आवेदन करेंगे।

“PM SHRI" योजना हेतु चयन के लिए न्यूनतम स्कोर - शहरी क्षेत्रों के स्कूलों को न्यूनतम 70% स्कोर करने की आवश्यकता है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को PM SHRI स्कूलों के रूप में चुने जाने के लिए न्यूनतम 60% स्कोर करने की आवश्यकता है।

राज्य/संघ राज्य क्षेत्र / केवीएस / एनवीएस भौतिक निरीक्षण के माध्यम से स्कूलों द्वारा रिपोर्ट किए गए दावों का सत्यापन करेंगे और तदनुसार मंत्रालय को स्कूलों की सूची की सिफारिश करेंगे।

चुनौती मानकों के लिए मूल्यांकन योजना (Evaluation Scheme for Challenge Parameters)

क्र.सं.स्कूल की श्रेणीअधिकतम स्कोर
1Elementary Classes (1-5)144
2Elementary Classes (1-B)165
3Senior Secondary Classes (6-t0 / 6-IZ)160
4Senior Secondary Classes (1-10 / 1-12)168
5KVS152
6NVS144

Domains of Challenge Process

Section DomainsScore                  
A Infrastructure / Physical Facilities & School Safety31
B Teaching Staff and Capaciby Building36
C PM Poshan Scheme16
D Learning Outcomes, LEP, Pedagogy30
E Vocational Education under National Skill Qualifications Framework (NSQF) (Only for Sr. Secondary levets)20
F Green Initiatives/ Activities by School18
G Commitmenl of Stakeholders17
Total168

PM SHRI School के रूप में चयनित स्कूलों की सूची (PM SHRI School List)

PM SHRI School के शॉर्टलिस्ट किये गए स्कूलों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, शॉर्टलिस्ट किये गए स्कूलों को PM SHRI School Portal पर आवेदन करना होगा. PM SHRI School आवेदन के लिए link आगे दी जा रही है. स्कूल स्वयं PM SHRI School Portal के माध्यम से अपने स्कूल के चयन की स्थिति चेक कर सकते हैं. आप यह जानकारी MP Education Gyan Deep पर देख रहे हैं.

आपका स्कूल PM SHRI School के रूप में शॉर्टलिस्ट है या नहीं ऐसे चेक करें.

PM SHRI School Portal Login Link - PM SHRI School Portal पर School Login की लिंक नीचे दी जा रही है, लिंक पर क्लिक करने पर स्कूल लॉग इन पेज ओपन होगा, 

PM SHRI School Selection Process
जहाँ आपको School UDISE Code और Mobile Number of HM (UDISE+ Data में दर्ज अनुसार) दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करना है. यदि आपका स्कूल PM SHRI School के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है तो OTP प्राप्त होगा और आप आगे रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस कर पाएंगे अन्यथा Invalid Credential or School is NOT eligible to Apply for PM SHRI मैसेज शो होगा.  

PM SHRI School चयन के सम्बन्ध में लक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी दिशा निर्देश दिशानिर्देश PM SHRI SchoolsSelectionMethodology, PM SHRI Schools : Minimum benchmarks for short-Listing, Challenge method criteria for Selection of PM SHRI Schools. आदि की जानकारी के लिए -

आपने Gyan Deep पर विजिट कियाथैंक्स। आपको यदि ज्ञान दीप की जानकारियां उपयोगी लगे तो कृपया शेयर अवश्य कीजिए।