20 March 2023

PM Kisan Correction Kaise Kare - complete process

PM Kisan Correction Kaise Kare: लाभार्थी घर बैठे बदल सकते हैं बैंक खाता, आधार नंबर और नाम, अपनाएं यह तरीका

New update        Join Now

PM Kisan Correction Kaise Kare : पीएम किसान सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों किसानों को साल में 3 बार सम्मान राशि दी जाती है. एक किस्त 2,000 रुपये की होती है. इस तरह कुल मिलाकर 6,000 रुपये प्रति वर्ष उन किसानों को मिलते हैं, जो इस योजना के नियम और शर्तें पूरी करते हैं. मोदी सरकार ने योजना के तहत 13वीं किस्तें अभी तक जारी की हैं. परंतु बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, नाम वगैहर कुछ ऐसी जानकारियां हैं, जिनके सही न होने के चलते किसानों का पैसा अटक जाता है. कई ऐसे भी किसान हैं जो नाम में परिवर्तन करना चाहते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यह काम घर बैठे ऑनलाइन हो सकता है. अब सबकुछ अपडेट किया जा सकता है.

PM Kisan Correction Kaise Kare

बैंक अकाउंट, नाम, आधार संख्‍या आदि अगर गलत दर्ज है तो उसे ठीक करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह सेवा निशुल्‍क उपलब्‍ध है. नाम बदलने के लिए DBT एग्रीकल्चर बिहार वेबसाइट ने प्रोसेस बताया है कि कैसे आप अपना नाम एडिट कर सकते हैं.

इस तरह करें नाम अपडेट

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां फॉर्मर कॉनर्र में चेंज बेनेफिशियरी नेम पर विकल्प पर जाना होगा.
  • अब आधार नंबर और अन्य जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद आधार डेटाबेस में सेव होने पर आपसे नाम बदलने के लिए पूछेगा.
  • अगर डेटाबेस में आधार सेव नहीं है तो आपको जिला कार्यालय से संपर्क करना चाहिए.
  • अगले स्टेप में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, किसान का नाम, मोबाइल नंबर, उप जिला, गांव और आधार संख्या दिखाई देगी.
  • अब आपसे केवाईसी के लिए पूछा जाएगा और केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा जाएगा.
  • यहां आप अपना नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारी आधार के मुताबिक अपडेट कर सकते हैं.
  • वहीं आगे की प्रक्रिया में आधार सिडिंग की जांच की जाएगी.
  • अगर आधार बैंक से लिंक नहीं है तो इसे लिंक कराने के लिए निर्देशि​त किया जाएगा.

Check 13th Installment StatusClick Here
Official WebsiteClick Here

किस्त न आने पर यहां करें कॉल

दरअसल, इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13वीं किस्त जारी की, जिसमें लगभग 8 करोड़ से ज्यादा पात्र किसानों के बैंक खाते में 16 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसे ट्रांसफर किए गए. इस बार जारी हुई 13वीं किस्त के लाभ से अगर आप वंचित रह चुके हैं, तो ऐसे में आप कुछ नंबर्स पर कॉल करके मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं