एमपी विधानसभा चुनाव 2023 - मऊगंज से भाजपा और कांग्रेस दावेदार
चुनावी साल चल रहा है ऐसे में कई नेता टिकट की दौड़ में है बात करें मऊगंज जिले की मऊगंज विधानसभा सीट की यहां भी नेता की दौड़ चालू हो गई है यहां कई नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं
बीजेपी की बात करें - भाजपा की तो यहां से प्रमुख नाम प्रदेश वार्ताकार पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र मिश्रा का चर्चा में है दूसरा नाम मृगेंद्र सिंह कुछ समय पहले भाजपा में ज्वाइन करें हैं, अंजू मिश्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्रीधर पयासी मंडी सदस्य ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा संतोष सिंह सिसोदिया महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष
बात करें इन नेताओं की परफॉर्मेंस की तो राजेंद्र मिश्रा पिछली बार से अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं वह भाजपा के कई बड़े पद पर आसीन थे बात करें तो उन्हें लोकसभा का भी दावेदार माना जा रहा है दूसरा नाम मृगेंद्र सिंह का है जो कि भाजपा में ज्वाइन किए हैं कुछ समय पहले इनका भी नाम मऊगंज में चर्चा में है तीसरा नाम अंजू मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेत्री हैं पूर्व जिला पंचायत सदस्य इनके नाम पर भी विचार किया जा सकता है चौथा नाम श्रीधर पयासी का चर्चा में है श्रीधर पयासी 20 साल से पार्टी में सक्रिय हैं किसान नेता के रूप में छवि है इनकी यह भी टिकट के दावेदार हो सकते हैं बात करें मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल की उनकी छवि क्षेत्र में गिरी हुई दिखाई दे रही है उनको संगठन में लिया जा सकता है उनको देवतालाब भी भेजा जा सकता है ।
बात करें कांग्रेस की यहां से प्रमुख नाम सुखेंद्र सिंह बन्ना का निकल के आ रहा है पूर्व विधायक हैं क्षेत्र में सक्रिय हैं जनता के प्रति छवि अच्छे निकल के आ रही है दूसरा नाम आई एम पी वर्मा पूर्व विधायक मऊगंज निकल के आ रहा है श्री वर्मा मऊगंज से तीन बार बसपा से विधायक रहे हैं इसके अलावा गोविंद नारायण तिवारी जनपद अध्यक्ष हैं हनुमाना के उनका नाम चर्चा में बना है राजू सिंह सिंगर जिला महामंत्री हैं कांग्रेस के उनका भी नाम चर्चा में है