MP Patwari Hindi Grammar Question on Alankar: ग्रुप 2, सब ग्रुप 4 और समेत पटवारी के कुल 9000 से अधिक पदों पर भर्ती हेतु संयुक्त चयन परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 से प्रारंभ हो चुका है. मध्य प्रदेश एंप्लॉयमेंट सिलेक्शन बोर्ड यानी MPESB के द्वारा 2 Shift में ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लाखों अभ्यर्थी रोजाना शामिल हो रहे हैं यदि आने वाले दिनों में आपका एग्जाम भी होने वाला है, तो यहां दिए गए Hindi Grammar के संभावित सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले.
पटवारी चयन परीक्षा में अपना Score बेहतर करने के लिए ‘हिंदी व्याकरण’ के इन प्रश्नों को, जरूर पढ़ें—Hindi Grammar Question on Alankar For MP Patwari Exam 2023
Q. ‘जेहि बर बाजि राम असवारा। तेहि सारदउ न बरनई पारा।
(a) अन्योक्ति
(b) अतिश्योक्ति
(c) यमक
(d) वक्रोक्ति
Ans:- (b)Q. ‘जेते तुम तारे, तेते नभ में न तारे, में अलंकार है-
(a) रूपक
(b) अनुप्रास
(c) यमक
(d) श्लेष
Ans:- (c)
Q. ‘बालों को खोलकर मत चला करो दिन में रास्ता भूल जाएगा सूरज’ उपरोक्त पंक्ति में कौन-सा अलंकार है-
(a) उपमा अलंकार
(b) अन्योक्ति अलंकार
(c) अतिशयोक्ति अलंकार
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
Q. को तुम हो? इत आए कहाँ? ‘घनश्याम’ है, तो कितहूँ बरसो उपरोक्त पंक्ति में कौन-सा अलंकार है।
(a) वक्रोक्ति
(b) अनुप्रास
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)Q. जहाँ उपमेय में उपमान की संभावना की जाए वहाँ अलंकार होता है?
(a) उपमा
(b) उत्प्रेक्षा
(c) रूपक
(d) भ्रांतिमान
Ans:- (b)Q. ‘पीपर पात सरिस मन डोला’ पंक्ति में अलंकार है-
(a) रूपक
(b) उपमा
(c) श्लेष
(d) अनुप्रास
Ans:- (b)Q. निम्नलिखित पंक्ति में अलंकार बताइए- मैया मैं तो चन्द्र खिलौना – लैहों।
(a) यमक
(b) रूपक
(c) उपमा
(d) अनुप्रास
Ans:- (b)Q. ‘हरि मुख मानो मधुर मयंक’ में अलंकार है?
(a) उपमा
(b) संदेह
(c) उत्प्रेक्षा
(d) प्रतीप
Ans:- (c)
Q. उपमा अलंकार के भेद है-
(a) पूर्णोपमा अलंकार
(b) लुप्तोपमा अलंकार
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
Q. उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा किस अलंकार के भेद है-
(a) अनुप्रास अलंकार
(b) शब्दालंकार
(c) अर्थालंकार
(d) उभयालंकार
Ans:- (c)
Q. जहाँ एक ही शब्द के अनेक अर्थ हो, वहाँ अलंकार है।
(a) उपमा अलंकार
(b) पूर्णोपमा अलंकार
(c) श्लेष अलंकार
(d) समक अलंकार
Ans:- (c)
Q. ‘यह अथाह पानी रखता है यह सूखा सा गात्र’ में अलंकार है।
(a) संदेह अलंकार
(b) विरोधाभास अलंकार
(c) भ्रांतिमान अलंकार
(d) व्यतिरेक अलंकार
Ans:- (b)