MP Patwari Exam 2023: पटवारी भर्ती परीक्षा में हिंदी व्याकरण से रोजाना पूछे जा रहे हैं 20 से 25 सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न
पटवारी चयन परीक्षा में एक अच्छा Score पाने के लिए, हिंदी व्याकरण के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें—Hindi Grammar MCQ Test For Patwari Exam 2023
Q. इनमे से अशुद्ध वर्तनी का शब्द है –
(a) महत्त्व
(b) वाल्मीकि
(c) पैतृक
(d) सन्यासी
Ans d
Q.’दाल में कुछ काला होना’- मुहावरे का भावार्थ है?
(a) दाल जल जाना
(b) दाल में कुछ गिर जाना
(c) दाल का छौंक जल जाना
(d) आशंका या संदेह होना
Ans d
Q. वर्तनी के अनुसार शब्द का शुद्ध रूप चुनिए –
(a) पुरूस्कार
(b) पुरस्कार
(c) पुरष्कार
(d) पुरस्कर
Ans b
Q. कौन-सा शब्द ‘पुत्र’ का पर्यायवाची है?
(a) तोयदा
(b) चिंकर
(c) तनय
(d) अनिल
Ans c
Q.’मुख रूपी चाँद पर राहु भी धोखा खा गया’ पंक्तियों में अलंकार है-
(a) श्लेष
(b) वक्रोक्ति
(c) उपमा
(d) रूपक
Ans d
Q. देखी यशोदा शिशु के मुख में सकल विश्व की माया । । क्षण भर को वह बनी अचेतन हित न सकी कोमल काया ॥
निम्न पंक्ति में कौन-सा रस है।
(a) वात्सल्य रस
(b) शांत रस
(c) भक्ति रस
(d) अद्भुत रस
Ans d
Q. टीका शब्द का अर्थ नहीं है, का चयन कर चिन्हित करना है।
(a) तिलक
(b) फलदान
(c) व्याख्या
(d) आडम्बर
Ans d
Q. गम्भीर का विलोम शब्द है?
(a) शरारती
(b) उत्पाती
(c) वाचाल
(d) सतर्क
Ans c
Q. अल्प विराम चिह्न कौन सा है?
(a) :
(b);
(c),
(d)-
Ans c
Q. जिसका जन्म उच्च कुल में हुआ हो
(a) सेठ
(b) धनी
(c) वैभवशाली
(d) कुलीन
Ans d
Q. ‘ईला’ प्रत्यय लगने से बना शब्द है –
(a) फेनिल
(b) हठीला
(c) जमिला
(d) तमिल
Ans b
Q. ‘गॅवार’ का तत्सम शब्द है
(a) मूर्ख
(b) गम्भीर
(c) ग्राहक
(d) ग्रामीण
Ans d
Q. ‘भुलावा’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) वा
(b) लावा
(c) आवा
(d) कोई नहीं
Ans c
Q. ‘योगरूढ़’ शब्द कौन-सा है?
(a) नीला
(b) धैर्यवान
(c) पीताम्बर
(d) आँख
Ans c
Q. कौन-सा शब्द ‘पर्वत’ का पर्याय नहीं है?
(a) अचला
(b) अचल
(c) अद्रि
(d) नग
Ans a
Q. जहाँ कारण बिना कार्य की उत्पत्ति होती हो,
वहाँ कौन – सा अलंकार होता है?
(a) विभावना
(b) विशेषोक्ति
(c) श्लेष
(d) भ्रान्तिमान
Ans- (a)
Q. किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?
(a) निरनुनासिक
(b) छिद्रान्वेशी
(c) गत्यर्थ
(d) अंतश्चेतना
Ans-(d)