22 March 2023

mp mama ji news

मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ऐलान - बारिश ओलावृष्टि का सर्वे जारी किसानों को जल्दी देंगे राहत पैसा  • Mama ji - e4you.in

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में भारी ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करवाया जा रहा है। ग्वालियर ,अशोकनगर और दतिया में 17 मार्च को ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुक़सान हुआ है।

गेहूँ, चना और सरसों की फसलों में भारी नुक़सान होने की सूचना मिल रही है। ग्वालियर जिले के सगोरा में पशुओं की हानि होने की सूचना भी मिली है। इन हिस्सों में सर्वे के आर्डर दिए गए हैं। सर्वे होने के बाद किसान भाइयों को राहत राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान भाइयों को विश्वास दिलाया है कि सर्वे होने के बाद किसानों को राहत राशि और फसल बीमा का लाभ दिलाया जाएगा।

कर्मचारी सर्वे के लिए खेतों में जा रहा है। शुक्रवार को दतिया के 11 से 12 गाँव, ग्वालियर के 9 से 10 गाँव और अशोकनगर में 6से 7 गाँव में फसल को नुकसान हुआ है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के बसई एरिय में जाकर ओलावृष्टि से खरब फसलों का मौका का दौरा किया और कहा कि ख़राब हुई फसलों का हरसंभव मुआवजा दिलाना की कोशिश करेंगे।

संकट की घड़ी में सरकार किसान के साथ खड़ी है। उन्हें किसी भी प्रकार कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि ख़राब फसलों के नुकसान पर राहत राशि सरकार द्वारा दी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि से बसई क्षेत्र के ग्राम ठाकुरपुरा, नयाखेड़ा, सतलौन , जगतपुर आदि गाँव में गेहूँ एवं सरसों की फसलें खराब हुई हैं।

उन्होंने कलेक्टर एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों को ख़राब फसलों का तुरंत सर्वे कर रिपोर्ट पेश करने को आडर दिये

शनिवार को ग्वालियर जिले के घाटीगाँव के ओला से प्रभावित गाँवों में फसलों का जायजा लेने पहुँचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा से आए संकट के समय में केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों के साथ पूरी तरह से साथ खड़ी है। प्रभावित किसानों को राहत राशि उपलब्ध कराने के साथ सरकार हर संभव सहायता मुहैया करवांगे।

सर्वे का काम पूरी पारदर्शिता के साथ किया जायेगा।सर्वे पूरा होते ही राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के जरिए प्रभावित किसानों को राहत राशि दी जायेगी।