Mukhyamantri Baal Aashirwad Yojana – मध्य प्रदेश में 5 हजार प्रति माह बच्चों को मिलेंगे, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना – ApniYojana.com
मध्य प्रदेश आशीर्वाद योजना के लिए कैसे आवेदन करें?
MP Baal Aashirwad Yojana 2023
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना क्या है?
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के अनाथ बच्चों के लिए मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना प्रारंभ की गई है। इसमें ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नही है जो बाल देखरेख में रह रहे या रिश्तेदारों / संंरक्षक के साथ रहने वाले बच्चों की सहायता की जाएगी। MP Baal Aashirwad Scheme के तहत अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता, चिकित्सा सहायता व्यावसायिक प्रशिक्षण संबंधित सहायता प्रदान की जाएगी। इस याेजना के अंतर्गत सहायता दो प्रकार से की जाएगी।
1. आफ्टर केयर में 18 साल से अधिक उम्र के अनाथ बच्चों को शामिल किया गया है।
2. स्पाॅन्सरशिप में 18 साल तक के अनाथ बच्चाें को शामिल किया गया है।
एमपी बाल आशीर्वाद योजना का उद्देश्य
मुख्समंत्री बाल आशीर्वाद योजना का उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बालक जो बाल देखरेख संस्थाओं को छोडने वाले है उन्हें आर्थिक एवं शैक्षणिक सहयोग देकर समाज में पुर्नस्थापित करना। और जो 18 वर्ष की आयु तक के अनाथ बच्चें अपने सम्बंधियों अथवा संरक्षकों के साथ रह रहे हैं, उनको आर्थिक सहायता देना। इस योजना के तहत सरकार अनाथ बच्चों को स्कूली शिक्षा तथा उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना चाहती है। मध्य प्रदेश सरकार अनाथ बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना चाहती है।
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के लाभ
आफ्टर केयर अन्तर्गत आने वाला बच्चों को होने वाले लाभ
- आफ्टर केयर में आने वाले बालकोंं की योग्यता के अनुसार औद्योगिक संस्थान/ प्रतिष्ठान/ प्रतिष्ठित संस्थाओं में इंटर्नशिप प्राप्त करवाकर उसी संस्था में यथासंभव रोजगार दिलाया जायेगा। इंटर्नशिप अवधि के दौरान 5,000 रूपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी जों 01 वर्ष की अवधि के लिए होगी।
- आफ्टर केयर को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री कौशल विकास आदि के तहत दी जाने वाली शासकीय संस्थाओं में व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत पोलीटेकनिक डिप्लोमा, आईटीआई, पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों, नर्सिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, आदि में संबंधित विभाग के द्वारा निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। व्यावसायिक प्रशिक्षण अवधि के दौरान 5,000 रूपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी जो 02 वर्ष अवधि के लिए होगी।
- इस योजना के तहत तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष शिक्षा एवं विधि शिक्षा प्रदान की जाएगी। और इसमें किसी शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में प्रवेश करने वाले केयर लीवर्स को अध्ययन अवधि के दौरान 5,000 रूपये से 8,000 रूपये तक आर्थिक सहायता प्रतिमाह दी जायेगी।
स्पॉन्सरशिप अंतर्गत आने वाला बच्चों को होने वाले लाभ
- योजना के तहत प्रत्येक बच्चे को 4000/- प्रतिमाह रुपये दिये जाएंंगे। जो बच्चे रिश्तेदार अथवा संरक्षक के साथ रहते है उनको रिश्तेदार अथवा संरक्षक के संयुक्त खाते में जमा किए जाएंंगे।
- स्पॉन्सरशिप के अंतर्गत आने वाले बच्चों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक बच्चे का आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की पात्रता
मध्यप्रदेश में निवास करने वाले बच्चे, जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह रिश्तेदार अथवा संरक्षक की देखरेख में रह रहे हों ऐसे बच्चे योजना के अंतर्गत पात्र होंगे। तथा मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना के तहत आने वाले बच्चे इस योजना के पात्र नहीं हैं।
Mukhyamantri Baal Aashirwad Scheem के महत्वपूर्ण तथ्य
योजना का नाम | मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
शुरू किया गया | श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा |
विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
कैटेगरी | MP Government Schemes |
लाभार्थी | राज्य के अनाथ बच्चे |
आर्थिक लाभ | आफ्टर केयर अंतर्गत 5,000 रु, स्पाॅन्सरशिप अंतर्गत 4000 रु |
पात्रता | राज्य के अनाथ बच्चे |
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना आधिकारिक वेबसाइट | https://scps.mp.gov.in/Home/Index |
Madhya Pradesh Baal Aashirwad Yojana 2023 Age Limit
- मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में स्पॉन्सरशिप के तहत आने वाले बच्चोंं की अधिकतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गयी है।
Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana Documents
- फोटोग्राफ
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- समग्र आईडी
- वोटर आईडी कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश बाल आशीर्वाद योजना ऑनलाइन आवेदन मध्य प्रदेश के अनाथ बच्चे ही कर पाएंगे। अभी बाल आशीर्वाद योजना में आवेदन होना शुरू नहींं हुए है। जब इसके फॉर्म भरने शुरू होंगे तो इसकी प्रक्रिया के बारे में अवगत किया जाएगा।
Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana Official Website
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में आवेदन करने की ऑफिशियल वेबसाइट www.balashirwadyojna.mp.gov.in की घोषणा की है। अभी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर वर्क किया जा रहा है।
Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana Online Apply
Apply Online | |||||
आवेदन की स्थिति ट्रेक करने हेतु | |||||
Official Notification | |||||
Official Website | |||||
MP Government Jobs | |||||
MP Private Jobs |
ईमेल आईडी
scpshelpline@gmail.com
Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana FAQ
Q.1 मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना किस राज् य की योजना है?
Ans. मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना मध्यप्रदेश राज्य की घोषणा है।
Q.2 मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Ans. मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का उद्देश्य अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
Q.3 इस योजना के लिए लगने वाले दस्तावेज कौन-कौन से है?
Ans. फोटोग्राफ, आधार कार्ड, मूल निवासी, समग्र आईडी, वोटर आईडी कार्ड।
Q.4 मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के आवेदन की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Ans. मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के आवेदन की ऑफिशियल वेबसाइट www.balashirwadyojna.mp.gov.in है।
Q.5 मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के लिए कौन-कौन पात्र होंंगे?
Ans. मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के लिए मध्यप्रदेश के अनाथ बच्चे पात्र होंगे।