दो वर्षीय पी.जी. डिप्लोमा इन नाट्य रंगमंच पाठ्यक्रम में चयन हेतु विज्ञापन सत्र 2023-25
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, भोपाल
(मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग)
G2C
Emal id-ampaianaschook@gmail.com website-www.mod.commcndatsunity.com No. 0755-26606454012400
(राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर से सम्बद्र) उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी परिसर बागचौर भोपाल (म.प्र) 462003,
दो वर्षीय पी.जी. डिप्लोमा इन नाय रंगमंच पाठ्यक्रम में चयन हेतु विज्ञापन सत्र 2023-25
मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के अंतर्गत संचालित मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, भोपाल (राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला | विश्वविद्यालय, ग्वालियर से सम्बद्ध) द्वारा नाट्य विधा में प्रशिक्षण के लिए दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन नाट्य रंगमंच पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक आवेदकों से माह मई / जून 2023 में प्रस्तावित प्रारंभिक चयन 2023-25 हेतु ऑनलाईन (online) आवेदन आमंत्रित किये
जाते हैं। आवेदन करने हेतु नियम व शर्ते निम्नानुसार है। 1. आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक, तीन नाटकों में अभिनय अथवा रंगकर्म के क्षेत्र में दो वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।
2 आयु 01.01.2023 को सामान्य वर्ग के लिये अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए आरक्षित वर्ग के लिये आयु सीमा संबंधी आखण शासन के नियमों के अधीन रहेगी।
3 आवेदक को एम.पी. ऑनलाईन (MP Online) पोर्टल पर राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर द्वारा | दिनांक 20 मार्च 2023 से 10 अप्रैल 2023 तक खोले गये लिंक में निर्धारित पंजीयन शुल्क जमा कर पंजीकरण कर आवेदन करना होगा।
ऑनलाईन पंजीकृत आवेदन पश्चात आवेदक को पंजीकृत आवेदन सहित समस्त दस्तावेज जिसमें शैक्षणिक योग्यता, न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण की मूल अंकसूची की प्रति, अनुभव, आयु सीमा के लिये 10वीं कक्षा की अंकसूची, मूलनिवासी जाति एवं दी पासपोर्ट | साईज की छायाप्रति की स्वहस्ताक्षरित हार्डकॉपी निदेशक, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी परिसर, बाणगंगा चौराहा, भोपाल (म.प्र.) 462003 के पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा या सीधे विद्यालय में दिनांक 21 अप्रैल 2023 की शाम 05:00 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रेषित करना होगा, उक्त तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन किसी भी माध्यम से प्राप्त होने पर
स्वीकृत नहीं किया जायेगा। पंजीकृत आवेदकों के आवेदन की स्क्रूटनी पश्चात योग्य आवेदक को ही प्रारंभिक चयन की तिथि व भोपाल में स्थल की सूचना केवल मेल के माध्यम से दी जायेगी अपंजीकृत आवेदक गैर स्नातक व वांछित योग्यता पूर्ण न करने वाले आवेदक को प्रारंभिक चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।
6 प्रारंभिक चयन में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व्यय भोजन, आवासीय व्यवस्था या स्थानीय | परिवहन आदि का व्यय आवेदक को स्वयं वहन करना होगा प्रारंभिक चयन हेतु विद्यालय द्वारा किसी भी प्रकार का भुगतान आवेदक को नहीं किया जायेगा।
प्रारंभिक चयन से चयनित आवेदकों को भोपाल में माह मई / जून 2023 में आयोजित अंतिम चयन कार्यशाला में आमंत्रित किया जाएगा। अंतिम चयन कार्यशाला के लिए चयनित आवेदकों को विद्यालय द्वारा निवास स्थान से भोपाल तथा वामसी का रेल का स्लीपर क्लास अथवा साधारण बस किराये का भुगतान टिकिट / रसीद प्रस्तुत करने पर किया जायेगा तथा भोपाल में आवास एवं भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
अंतिम चयन कार्यशाला में चयनित विद्यार्थी मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के सत्र 2023-25 में नियमानुसार दो वर्षीय पी.जी. डिप्लोमा इन नाट्य रंगमंच पाठ्यक्रम में प्रदेश तथा प्रतिमाह नियमानुसार निर्धारित छात्रवृत्ति के पात्र होगे। छात्रवृत्ति के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की राशि किसी भी विद्यार्थी को प्रदाय नहीं की जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान भोपाल में आवास, भोजन, आवागमन आदि की व्यवस्था चयनित विद्यार्थी को स्वयं करनी होगी। उपरोक्त व्यवस्था में विद्यालय का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप / भुगतान नहीं होगा।
विद्यालय द्वारा निर्धारित किये गये पाठ्यक्रम अनुसार ही समस्त चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। अधिक | जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2660645 पर कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है। आवेदक उपरोक्त | विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़कर ही आवेदन प्रेषित करें चयन प्रक्रिया पर अंतिम निर्णय का अधिकार निवेशक प्रदेश नाट्य | विद्यालय, भोपाल को होगा। उपर्युक्त संबंधी किसी भी तरह का वाद-विवाद का न्यायालयीन क्षेत्र भोपाल होगा।
G-24603
निदेशक
मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, भोपाल