12 March 2023

Madhya Pradesh ladli bahna Yojana ka form kaise bhara jaega guideline jari

एमपी लाडली बहना योजना का फार्म समग्र आईडी और आधार को एक साथ लिंक करने की प्रक्रिया ईकेवाईसी के द्वारा भरा जाएगा 

प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास दीपाली रस्तोगी ने कहा कि लाड़ली बहना योजना शासन की उच्च प्राथमिकता की योजना है। इस योजना के लिए 23 से 60 वर्ष की विवाहित तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं के आवेदन पत्र 25 मार्च से भरे जाएंगे। 

लाडली बहना का ऑनलाइन फार्म दर्ज करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे। सभी कलेक्टर शिविरों के लिए स्थान तथा तिथि निर्धारित करके दो दिवस में कार्ययोजना प्रस्तुत करें।

लाडली बहना योजना के लिए सभी महिलाओं का बैंक खाता होना आवश्यक

प्रमुख सचिव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना का आवेदन पत्र बहुत सरल है। इस योजना के लिए निर्धारित 23 से 60 आयु वर्ग की महिला के लिए पृथक से बैंक खाता होना आवश्यक है। इस खाते में आधार सीडिंग तथा डीबीटी की सुविधा आवश्यक होगी। आवेदन पत्र भरते समय मुख्य रूप से समग्र आईडी तथा आधार संख्या की आवश्यकता होगी। इन दोनों में हितग्राही के नाम सरनेम आयु तथा पते का विवरण एक जैसा होना चाहिए। इसमें किसी भी तरह का अंतर होने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा। 
लाडली बहना आवेदिका की पात्रता तथा अपात्र होने के संबंध में निर्णय अगले चरण में किया जाएगा। आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज होने के बाद इनकी सूची ग्राम पंचायतवार तथा वार्डवार प्रकाशित करके उसमें दावे-आपत्तियाँ आमंत्रित की जाएंगी। इसलिए आवेदन पत्र दर्ज करते समय सामान्य जानकारी ही लगेगी। प्रमुख सचिव ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन पत्र दर्ज ने करते समय आवेदिका के फोटो भी लिए जाएंगे। इस फोटो का आधार कार्ड की फोटो से मिलान भी किया जाएगा। आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नम्बर में ओटीपी भेजकर इसका सत्यापन होगा। मोबाइल न होने की स्थिति में बायोमेट्रिक तरीके से सत्यापन किया जाएगा। 

प्रमुख सचिव ने कलेक्टरों को कियोस्क सेंटर तथा विभागीय आधार केन्द्रों को भी सक्रिय करने को कहा।

एमपी लाडली बहना योजना के बारे में लेटेस्ट अपडेट