लाडली बहना योजना में आवेदन के लिए न हों परेशान...सिर्फ करें कॉल, यहां खुले दो कंट्रोल रूम
छतरपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई लाडली बहना योजना के लिए जिले में दो कंट्रोल रूम शुरू किए गए हैं. ताकि इस योजना के लिए महिलाओं को परेशान न होना पड़े और वो आसानी से योजना संबंधित जानकारी हासिल कर लें. छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने दो कंट्रोल रूम बनवाएं हैं. साथ ही एक नंबर भी जारी किया है, जिस पर महिलाएं कॉल कर योजना की जानकारी ले सकती हैं.
महिला बाल विकास के अधिकारी राजीव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडली बहना योजना के जो पात्र हैं, उन्हें इस योजना से जुड़ी हर बारीक जानकारी पहुंचाने और उनकी परेशानी को दूर करने के लिए विशेष तौर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसमें महिलाएं नंबर 07682 और 181 पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकती हैं. यह कंट्रोल रूम जिला पंचायत सभा कक्ष में बनाया गया है
सुबह 9 से रात 9 बजे तक करें संपर्क
इस योजना से छतरपुर की लगभग साढ़े चार से पांच लाख महिलाओं के लाभान्वित होने का अनुमान है. वहीं, ई-केवाईसी करवाने के लिए प्रशासन के द्वारा टीमों को भी लगाया गया है, जो ग्राम पंचायत स्तर तक जाकर ई-केवाईसी कर रही हैं. आपको बता दें कि लाडली बहन योजना के लिए बनाया गए कंट्रोल रूम में 2 शिफ्टों में कर्मचारी काम करते हैं. महिलाएं इस कंट्रोल रूम में सुबह 9 से रात के 9 बजे तक संपर्क कर सकती हैं.
ये कागजात जरूरी
लाडली बहना योजना में आवेदन करने लिए महिलाओं को पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड स्वयं की समग्र आईडी, परिवार की आईडी, बैंक का खाता जो आधार से लिंक हो, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. लाडली बहना योजना के लिए आवेदक का मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है. आपको बता दें कि लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर माह 1 हजार रुपये उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे. इस तरह मध्यप्रदेश सरकार लाभार्थी महिलाओं को साल भर में 12 हजार रुपये देगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
ladli bahana customer care